G.NEWS 24 : स्कूल में गंदगी देख कमिश्नर ने खुद उठाया गोबर, दो शिक्षक सस्पेंड

प्राचार्य चैतन्य महाप्रभु को भी नोटिस जारी...

स्कूल में गंदगी देख कमिश्नर ने खुद उठाया गोबर, दो शिक्षक सस्पेंड

पूरे प्रदेश में स्कूल में प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। अधिकारी भी निरीक्षण करने के लिए लगातार क्षेत्र में जा रहे हैं। जहां सरकारी स्कूलों का यह हाल है कि कमिश्नर तक को खुद अपने हाथों से गोबर उठाना पड़ रहा है। दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के ग्राम केल्हारी का है, जहां शहडोल संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद उमरिया में पहुंचे हुए थे। 

इसके बाद वे कक्षा पहली में गए, जहां छात्र एक भी उपस्थित नहीं था। इसके लिए पहले तो शिक्षकों को फटकार लगाई और फिर जब बाहर जाकर देखा तो चारों तरफ गंदगी फैली हुई थी। इसके बाद कमिश्नर खुद अपने हाथों से गोबर उठाते हुए दिखाई दिए। जिनकी फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। 

इतना ही नहीं स्कूल परिसर में गंदगी पाए जाने और छात्रों की उपस्थिति ना होने पर शिक्षक मुकेश पटेल और शिक्षक जवाहर सिंह को तत्काल निलंबित करने के लिए अपर संचालक लोक शिक्षण को निर्देश भी कमिश्नर ने दे दिए हैं। इसके अलावा प्राचार्य चैतन्य महाप्रभु को भी नोटिस जारी कर दिया है और उनसे जवाब मांगा जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments