G.NEWS 24 : पुलिस ने देर रात छापा मारकर सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का किया भंडाफोड

सटोरियों के पास मिली नोट गिनने की मशीन...

पुलिस ने छापा मारकर सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का किया भंडाफोड

उज्जैन। क्रिकेट सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग सट्टेबाजी का भंडाफोड किया है। सटोरियों के पास से 14.58 लाख रुपये नकद और विदेशी करंसी भी मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इंदौर रोड पर केबीसी होटल के पीछे स्थित प्रॉपर्टी कारोबारी पीयूष चोपडा के घर और मुसद्दीपुरा में एक घर पर दबिश दी। 

दोनों घरा से बडी मात्रा में कैश बरामद किया गया जिसके बाद पुलिस को इनकी गिनती के लिए तीन मशीनें बुलानी पडी। उज्जैन पुलिस को खबर मिली थी कृष्णा पार्क और मुस्सद्दीपुरा में बिल्डर पीयूष चोपड़ा के घर में गेमिंग और आईपीएल सट्टा खेला जा रहा है। जिसके बाद यह रेड की गयी पुलिस के छापे की सूचना मिलने की वजह से यहां व्यापार चलाने वाला मुख्य आरोपी पीयूष चोपड़ा भाग निकाला है। 

19 ड्रीम्स में छापे के बीच टीम को लैपटॉप, मोबाइल, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किये गये है। आरोपियों के पास भी नोट गिनने की मशीन जब्त की गयी है। पुलिस ने विदेशी नोट भी जब्त किये गये हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यहां ऑनलाइन गेमिंग के साथ-साथ अमेरिका में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों पर सट्टा लगाया जाता था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments