G.NEWS 24 : शिविर में पहुंचीं एडीएम से की आउटसोर्स कंपनी की वेतन में गड़बड़ी की शिकायत

अफसरों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया...

शिविर में पहुंचीं एडीएम से की आउटसोर्स कंपनी की वेतन में गड़बड़ी की शिकायत

ग्वालियर। संविदा आउटसोर्स कर्मचारियों का गुस्सा बुधवार को एडीएम अंजू वर्मा के सामने खुलकर आ गया। कर्मचारियों ने सिविल सर्जन के सामने आउटसोर्स कंपनी को घोटालेबाज बताते हुए वेतन में गड़बड़ी की शिकायत की। इसमें अफसरों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया। इस शिकायत के सामने आने के बाद एडीएम ने मामले की जांच की बात कही। दरअसल एडीएम बुधवार को जिला अस्पताल में आयोजित एनिमिया रोगियों की जांच शिविर में पहुंचीं थी।

इसी दौरान संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अपनी शिकायत को लेकर पहुंचे और वेतन में की जाने वाली गड़बडिय़ों की जानकारी दी। आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि ग्वालियर सहित प्रदेश भर में आउटसोर्स एजेंसियां राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के आदेश तहत वेतन नहीं दे रही हैं। कर्मचारियों की सेवाओं के एवज में सपोर्ट स्टाफ आउटसोर्स कर्मचारियों को 12796 रुपए अदा किए जाने हैं। जबकि हकीकत में कर्मचारियों को कही पांच हजार तो कही 10 हजार रुपए ही दिए जा रहे है। वेतन में करोड़ों रुप का यह घपला वर्ष 2019 से अब तक जारी है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments