यातायात में बाधक हाथ ठेलों को हटाया...
किसी भी प्रकार का हाथ ठेला एवं सामान न रखने की सख्त हिदायत दी
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
जिसके तहत आज सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी रवि कुमार कोरी के निर्देशन में पुराना हाईकोर्ट के पीछे, हाईकोर्ट वाली माता वाली गली लश्कर पर खडे हाथ ठेला एवं अन्य अस्थाई अतिक्रमण को दल पूर्व द्वारा हटवाया गया एवं सम्बन्धित को भविष्य मे उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का हाथ ठेला एवं सामान न रखने की सख्त हिदायत दी गई। इसके साथ ही माधव डिस्पेंसरी गेट के बाहर सडक पर लगे हाथ ठेलों को सडक से हटवाकर व्यवस्थित करवाया गया एवं सम्बन्धित को भविष्य मे उक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का हाथ ठेला एवं सामान न रखने की सख्त हिदायत दी गई।
0 Comments