G.NEWS 24 : अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएँ : कलेक्टर

पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पिलाई जायेंगीं दो बूँद जिंदगी की...

अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलवाएँ : कलेक्टर

ग्वालियर। जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रक्षा कवच पहनाने के लिये तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान 23 जून को शुरू होगा। अभियान के पहले दिन यानि रविवार 23 मई को जिले भर में बनाए गए पोलियो बूथ पर बच्चों को जिंदगी की दो बूँद पिलाई जायेंगीं। अभियान के तहत 24 व 25 जून को घर -घर जाकर शेष बचे बच्चो को पोलियोरोधी खुराक पिलाई जायेगी । जिले में पल्स पोलियो अभियान की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गईं हैं। कलेक्टर रुचिका चौहान ने आमजन से अपील की है कि 23 जून को जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को नजदीकी पोलियो वूथ पर ले जाकर पोलियो की दो बूद खुराक अवश्य पिलवायें। 

साथ ही अगर किसी कारण 23 जून को पोलियो की दवा न पिला पायें तो 24 व 25 जून को दवा अवश्य पिलवायें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर. के. गुप्ता ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में लगभग 3,47,305 बच्चो को पोलियो से बचाव के लिए दो बूंद खुराक पिलाई जायेगी। इसके लिए जिले में 2216 बी टाईप के बूथ बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त 140 सी टाईप टीमें पहले दिन से ही घर-घर भ्रमण करेंगी। साथ ही 83 टीमें ट्रांजिट बूथ द्वारा हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, प्रमुख चौराहों, इत्यादि पर पोलियो की दवा पिलाई जायेगी। 

इसके अलावा  15 मोबाइल टीम के माध्यम से घुमंतू परिवारों, सड़क निर्माण, क्रेशर ईंट भट्टों इत्यादि माइग्रेटरी परिवारों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का काम करेंगीं। जिले में पल्स पोलियो अभियान को अंजाम देने के लिये करीबन 4 हजार 712 कर्मचारी एवं 253 सुपरवाइजर सहित कुल 4 हजार 965 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा जिला स्तर से प्रत्येक विकासखंड एवं शहरी क्षेत्र ग्वालियर हेतु जिला स्तरीय पर्यवेक्षक चिन्हित किए गए हैं, जो कि अभियान के दौरान संबंधित विकासखंड का पर्यवेक्षण करेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा अभियान के सफल संचालन में तकनीकी सहयोग देने के साथ-साथ सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।  

Reactions

Post a Comment

0 Comments