20 जवान मौके पर पहुँचे, गड्ढे में दर्द से कराह रही गाय को बचाया...
दर्द से करा रही एक बेजुबान गाय को बचाकर SDERF के जवानों ने पेश की मानवता की मिसाल
ग्वालियर। यूँ तो शासकीय सेवकों द्वारा दायित्वों का निर्वहन सामान्य सी बात है। पर जब शासकीय सेवक आदेशों-निर्देशों के बगैर स्वयं संज्ञान लेकर मानवता की मिसाल कायम करते हैं तो उन्हें पूरे समाज की सराहना मिलती है। गहरे गड्ढे के भीतर दर्द से करा रही एक बेजुबान गाय का जीवन बचाकर ऐसी ही मिसाल ग्वालियर में पदस्थ राज्य आपदा प्रबंधन दल (एसडीईआरएफ) के जवानों ने पेश की है।
वाकया यूँ है कि शनिवार की सुबह आनंदनगर-सागरताल रोड़ से होकर एसडीईआरएफ का एक जवान अपनी साइकिल से ड्यूटी के लिये होमगार्ड ऑफिस बहोड़ापुर के लिए जा रहा था। तभी उसे यहाँ एक गड्ढे में दर्द से कराहती हुई गाय नजर आई। यह जवान देर किए बगैर एसडीईआरएफ ऑफिस में जाकर यह सूचना दी कि हम सब थोड़ी सी मेहनत कर एक निरीह प्राणी का जीवन बचा सकते हैं। इस सूचना पर एसडीईआरएफ के 20 जवान मौके पर पहुँचे। सभी ने अपने तकनीकी कौशल और कड़ी मेहनत की बदौलत सकुशल गाय माता को गड्डे से निकालकर बचा लिया।
इस क्षेत्र से गुजर रहे नागरिकों ने रूककर गाय के रेस्क्यू ऑपरेशन को देखा और एसडीईआरएफ के जवानों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। गाय के रेस्क्यू ऑपरेशन में प्लाटून कमाण्डर श्री गोविंद शर्मा तथा जवान सर्वश्री रामअवतार, आकाश, शैलेन्द्र यादव, घनश्याम, सतेन्द्र यादव, भानू तोमर, गौरव यादव, धर्मेन्द्र कुशवाह, अवधेश यादव, संजय सैमिल एवं संजय यादव ने अहम भूमिका निभाई।
0 Comments