G.NEWS 24 : MPL में सोम डिस्टलरी को स्पॉन्सर बनाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा !

क्या सिंधिया जी इस पर जवाब देंगे...

MPL में सोम डिस्टलरी को स्पॉन्सर बनाने पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा !

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चल रहे प्रीमियर लीग में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अब्बास हफीज ने मप्र लीग में सोम डिस्टलरी को स्पॉन्सर बनाने पर सरकार को घेरा है। उन्होंने बाल श्रम के मामले में गंभीर आरोपों से घिरी शराब कंपनी सोम डिस्टलरी को एमपी प्रीमियर लीग में स्पॉन्सर बनाने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, खेल मंत्रालय और प्रदेश के मुख्यमंत्री से जवाब मांगा है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन की लॉन्चिंग के लिए एमपी प्रीमियर लीग को एक लॉन्च पैड की तरह तैयार किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कहा कि एमपी लीग के नाम से कराई जा रही क्रिकेट प्रतियोगिता सिंधिया जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। लेकिन, दुखद बात यह है कि प्रदेश में जिस कंपनी के ऊपर गंभीर आरोप लगे हैं उसे इसका मुख्य स्पॉन्सर बनाया गया है। क्या इसी वजह से कार्रवाई नहीं हो रही है ? बाल श्रम के मामले में शामिल कंपनी को एमपीएल में क्यों किया शामिल

अब्बास ने आगे कहा कि आखिर ऐसी कंपनी से स्पॉन्सरशिप क्यों लेनी पड़ी। या उस कंपनी को स्पॉन्सरशिप देने के लिए मजबूर किया गया है। ऐसी कंपनी को उसका स्पॉन्सर बनाया गया है, जो आर्थिक अनियमितताओं, बाल श्रम के मामले में शामिल है। ऐसी कंपनी जिस पर अब तक कार्रवाई हो जानी चाहिए थी। उस कंपनी को छोड़ा क्यों गया। अब्बास हाफिज ने कहा कि क्या सिंधिया जी इस पर जवाब देंगे, क्या खेल मंत्रालय से इस पर कोई जवाब आएगा। हम चाहते हैं कि सरकार स्पष्टीकरण दे और वे लोग स्पष्टीकरण दें जिन लोगों ने ऐसा कार्यक्रम बनाया। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments