लोगों ने आक्रोशित होकर फेंके पत्थर...
ग्वालियर में MPL 2024 का फाइनल मैच के दौरान हुआ बवाल !
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात को MPL 2024 का फाइनल मैच चल रहा था। इस दौरान स्टेडियम के बाहर बवाल हो गया यहां पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने आक्रोशित होकर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए इसमें एक युवक और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
मैच को देखने के लिए रविवार के दिन बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे इसके बाद एंट्री बंद कर दी गई रात 8:30 बजे स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने लगी और पुलिस ने लोगों को हटाना शुरू कर दिया। लेकिन लोग भी किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं थे।
इसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। रविवार को अंतिम और निर्णायक मुकाबला भोपाल लेपर्ड और जबलपुर लायंस के बीच खेला गया। मैच देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे, कुर्सियां खाली होने के बाद भी एंट्री बंद कर दी गई थी।
0 Comments