स्पेशनल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान जख्मी...
जम्मू के हांदीपोरा में हुई मुठभेड में 2 आतंकी ढेर
जम्मू कश्मीर। बारामूला के रफियाबाद में सीआरपीएफ और जम्मू पुलिस और सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस मुठभेड में 2 आतंकी मार गिराये है। ऐसे इनपुट मिल रहे है। इस इलाके में 70-80 आतंकवादियों ने अपने ठिकाने बनाये हुए है। दो आतंकवादियों की लाश मिल चुंकी है। बारामूला जिले में बुधवार 19 जून को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड जारी है। यहां के हांदीपोरा इलाके में 2 आतंकी मारे गये हैं जबकि स्पेशनल ऑपरेशंस ग्रुप का एक जवान जख्मी हुआ है।
हांदीपोरा में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने आतंकियों को ढूंढने के लिये एक सर्च ऑपरेशन चलाया रहा है। जैसे ही सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपने की संदिग्ध ठिकाने तक पहुंचे तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायर खोल दिया। 17 जून सोमवार की सुबह बांदीपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के कमाण्डर उमर अकबर लोन उर्फ जाफर को मार गिराया था। वह पट्टन का रहने वाला था। इलाके में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। उनकी तलाश के लिये सेना का ऑपरेशन जारी है।
सोमवार की सुबह तलाशी तेज की गयी तो आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। ड्रोन फुटेज में मारे गये आतंकी जाफर का शव जंगल में पड़ा दिखाई दिया था। 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए को सौंप दी गयी है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद इस केस में नयी एफआईआर दर्ज की गयी है। 16 जून को ही गृहमंत्री ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक की थी। जिसमें उन्होंने निर्देश दिया था कि आतंकवाद को कुचलें और आतंकियों की मदद करने वालों पर भी सख्ती से कार्यवाही करें।
0 Comments