G.NEWS 24 : भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत की सभी शाखाओं के साथ योग दिवस पर शिविर 21 को

योग दिवस पर सभी को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें...

भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत की सभी शाखाओं के साथ योग दिवस पर शिविर 21 को

योग दिवस के लिए भारत विकास परिषद मध्य भारत उत्तर प्रांत समन्वय की पूर्व बैठकों एवं दिनांक 15 जून को क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में "इंडियन काफी हाऊस" पर हाई टी के साथ कई शाखाओं के साथ बैठक आयोजित  की गई। अशोक गर्ग प्रांतीय संयोजक प्रचार प्रसार ने बताया की दिनांक 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से 7.30 बजे तक "माधव मंगल वाटिका जयेन्द्रगंज" पुराने तार घर स्वदेश कार्यालय पर सभी शाखाओं (समन्वय) के साथ योग शिविर (प्रशिक्षण सहयोग शाखा की रानी बंसल द्वारा) आयोजित किया जा रहा है। 

इस मीटिंग मै सहयोग, समर्पण, संस्क्रति, संपर्क एवम वीरांगना  शाखा के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष सहित काफी संख्या मे सदस्य भी उपस्थित थे जिसमें विचार विमर्श के बाद शाखाओ को बताया गया की शिविर में सभी शाखाएँ अपने-अपने बैनर मंच के आसपास लगायें ताकि कार्यक्रम में भव्यता आ सके साथ ही शिविर में सभी शाखाओं के सदस्य परिवार सहित अपने इष्ट मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति के लिए अपने अपने ग्रुप के माध्यम से सभी को आमंत्रित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। 

सभी प्रशिक्षण लेने वाले सदस्य हल्के रंग या सफेद रंग के वस्त्र पहनकर अपने साथ एक चादर, एक तोलिया एवं एक पानी की बोतल अवश्य लेकर आयें। प्रशिक्षण लेने वाले एक दिन पहले रात को हल्का भोजन लेकर विश्राम करें ताकि प्रशिक्षण का लाभ अच्छे से प्राप्त हो सके। साथ ही सभी इस कार्यक्रम को सफल बनाने  व्यक्तिगत रूप से ज्यादा से ज्यादा लोगो को अपने साथ लाने के लिए कहा गया। 

इस मीटिंग मे  मुख्य रूप से  सुधा गुप्ता अशोक गर्ग, राजकुमार गर्ग, नंदकिशोर अग्रवाल, रवि गर्ग कृष्ण कांत अग्रवाल, कन्हैया लाल अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, किशन गर्ग रानी अग्रवाल, दिनेश कुमार अग्रवाल, रामनाथ अग्रवाल अरुण बंसल, एन सी श्रीवास्तव (सहयोग शाखा से), गुलाव प्रजापति, महेश धीमान, पंकज शर्मा (समर्पण शाखा से) प्रीति शर्मा (संस्क्रति शाखा से), जयजीव मिश्रा (संपर्क शाखा से), पूजा जैन, शेलेजा सिंह (वीरांगना शाखा) से उपस्थित रहे ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments