ऑटो ड्राइवर ने टीआई पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करने के आरोप लगाए ...
चोरी के शक में टीआई ने थाने में उल्टा लटकाकर पैर तोड़ा,पेशाब पिलाई !
ग्वालियर। क्राइम ब्रांच और पड़ाव थाने की पुलिस पर एक ऑटो ड्राइवर ने थर्ड डिग्री टॉर्चर के आरोप लगाये हैं। वह भी सिर्फ इस बुनियाद पर कि चोरी के वक्त उसका ऑटो घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज में कैप्चर हुआ है। ड्रायवर का आरोप है कि क्राइम ब्रांच के टीआई ने उसे पेशाब भी पिलाई है। हाथ-पैर बांधकर उल्टा लटकाकर पीटा और पैर तोड़ दिया है। पुलिस ने कुछ और ऑटो ड्राइवर को भी पीटा है।
शुक्रवार की रात मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने संदेहियों पर शांतिभंग की धारा 151 में कार्यवाही कर छोड़ दिया। ऑटो ड्राइवर सोनू शिवहरे उर्फ दीपक और उसके परिजन की शिकायत पर एसपी धर्मवीर सिंह ने एएसपी अखिलेश रेनवाल को जांच सौंपी है। 17 जून को शहर के पड़ाव थाना क्षेत्र में स्टेशन बजरिया बस स्टैण्ड तिराहे पर चोरी हुई थी। भिंड के सराफा व्यापारी अमन बंसल की कार से 15 लाख रूपये के गहनों से भरा बैग गायब हो गया था। पुलिस को शक है कि चोरी के आरोपियों से ऑटो ड्राइवर से लिंक है।
दोबारा थाने बुलाकर क्राइम ब्रांच के हवाले किया
दीपक का कहना है, ’24 जून को आरक्षक संजीव यादव ने फिर फोटो दिखाने का कहकर बुलाया। थाटीपुर ले जाकर क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया। वहां पड़ाव थाने के टीआई सहित पुलिसकर्मियों ने जमीन पर उल्टा लेटाकर रबड़ के फट्टे से पीटा। क्राइम ब्रांच टीआई ने पेशाब पिलाई। पैर तोड़ दिया। तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल में भर्ती करा दिया।’
दीपक ने बताया, ‘जब चोरी का कोई सबूत नहीं मिला तो शांति भंग करने का केस लगाकर मुंह बंद रखने का कहकर छोड़ दिया। मेरे साथ ऑटो चालक निखिल, आकाश खटीक सहित दो अन्य लोगों को भी पकड़ा था। उन्हें भी पीटा गया।’
ऑटो चालक के खिलाफ सुराग मिले हैं
एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह का कहना है कि सराफा कारोबारी के गहने चोरी में इस ऑटो चालक के खिलाफ कुछ सुराग मिले हैं। लेकिन, अभी कुछ साबित नहीं हो पाया है। थाने में उससे बेरहमी से मारपीट और पेशाब पिलाने के आरोपों की जांच कराई जा रही है।
0 Comments