भूमि पर लगे हरे भरे पेड़ों की कटाई भी माफिया द्वारा की गई है...
चेतकपुरी नर्सरी के नीचे नाले से लगी करोड़ों की सरकारी जमीन पर बिल्डर कर रहे कब्जा !
ग्वालियर। चेतकपुरी नर्सरी के नीचे नाले से लगी जमीन की जांच होगी। इसकी शिकायत ग्वालियर से भोपाल के अफसरों तक पहुंची है जिसमें बताया गया है कि यह जमीन पूरी सरकारी है जिसपर शहर के बड़े बिल्डर व कारोबारी कब्जा कर रहे हैं। तहसीलदार लश्कर रमाशंकर सिंह ने इस मामले में संबंधित पटवारी से जांच प्रतिवेदन मांगा है, जिससे यह पता चल सके कि जमीन की क्या स्थिति है। इस क्षेत्र के सर्वे नंबरों की जांच की जाएगी।
शिकायतकर्ता कैलाश अग्रवाल ने शिकायत में बताया है कि करोड़ों की बेशकीमती शासकीय भूमि ग्राम ललितपुर तहसील व जिला ग्वालियर के भूमि सर्वे क्रमांक 243, 244, 245, 246, 247 और अन्य शासकीय सर्वे नंबरों की भूमि को अतिक्रमणकारियों व भू-माफिया द्वारा खुर्दबुर्द एवं प्लाटो का अवैध निर्माण कराया जा रहा है।
उक्त शासकीय भूमि ग्राम ललितपुर तहसील व जिला ग्वालियर जीवाजी क्लब के पीछे उक्त भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा राजस्व विभाग व टाउन एंड कंट्री प्लानिंग ग्वालियर से बिना विकास अनुज्ञा प्राप्त कर अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कार्य किया जा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार माफिया के पास नगर निगम समेत भूमि का डायवर्सन व संबंधित सक्षम विभागों से कोई अनुमति प्राप्त नहीं हैं। भूमि पर अवैध रूप से कार्य किया जा रहा है और उक्त भूमि पर लगे हरे भरे पेड़ों की कटाई भी माफिया द्वारा की गई है जबकि भूमि ग्राम ललितपुर के मिसिल बंदोबस्त संवत 1997 (वर्ष 1940) की स्थिति में शासकीय है। शिकायत प्रमुख सचिव राजस्व, संभागायुक्त एवं कलेक्टर ग्वालियर और नगर निगम आयुक्त से की गई है।
0 Comments