G News 24 : शालिगराम ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, और एक नाबालिग पकड़े भी फाड़ दिए !

पं.धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम की बे-खौफ गुंडागर्दी ...

शालिगराम ने घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की, और एक नाबालिग  पकड़े भी फाड़ दिए !

छतरपुर। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम की गुंडागर्दी का मामला सामने आया था उसने छतरपुर के गढ़ा गांव में एक घर में घुसकर महिलाओं के साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उनके पकड़े भी फाड़ दिए थे. घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है. 

बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग ने एकबार फिर आतंक का मामला सामने आया है। शालिगराम ने अपने साथी जीतू तिवारी के घर पर हमला किया जिसके कई वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। इस बार शालिगराम ने अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेन विश्वनोई के नाम से धमकी देकर डराने का प्रयास किया। देखिये और पढ़िये क्या है घटना और पुलिस में पीड़ित को कैसे होना पड़ा परेशान।

छतरपुर जिले के बमिठा थाना क्षेत्र स्थित बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम गर्ग के उत्पात का एक और मामला वायरल हो रहे वीडियो और फोटो से सामने आया है। इसमें घटना यह बताई जा रही है कि शालिगराम का अपने साथी जीतू तिवारी से विवाद हो गया था। इसमें जीतू तिवारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी जिसमें शालिगराम को चेतावनी दी गई कि उसका अस्तित्व खत्म कर देगा। उसने इसमें लिखा था कि उसके पास कई वीडियो हैं जिससे वह संकट में आ जाएगा और बागेश्वर धाम सरकार को भी सतर्क रहने को कहा था।

लॉरेन विश्वनोई के नाम की धमकी

जीतू तिवारी की पोस्ट के साथ व्हाट्सअप पर टेक्स्ट मैसेज में जवाब दिया गया जो शालिगराम की तरफ से लिखे जाने की बात कही जा रही है। इसमें अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेन विश्वनोई के नाम से धमकी भी गई। इसमें लॉरेन विश्नोई के नाम का सर्च करने की बात कही और कहा कि जिस थाली में खाता है, उसमें ही छेद करता है।

महिलाओं को लहुलूहान किया

मारपीट की इस घटना में जीतू तिवारी के परिवार की एक महिला का हाथ लहूलुहान हो गया तो एक नाबालिग बच्ची के कपड़े फाड़ दिए। इनके परिवार के बुजुर्ग के माथे पर भी चोट आई जिससे खून से चेहरा लहूलुहान हो गया। ये सभी लोग अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखाने बमीठा थाने में बैठे रहे लेकिन काफी देर तक न तो उनका मेडिकल हुआ और न ही उनकी रिपोर्ट ही लिखी गई।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई शालिगराम गर्ग पर कुछ समय पहले ऐसे ही दो और मामले चर्चा में आए थे जिसमें से एक मामला दलित परिवार से जुड़ा था। एक अन्य मामले में कुछ दिन पहले ही उसकी गिरफ्तारी भी हुई थी। वहीं, बागेश्वर धाम सरकार की कानपुर की एक कथा के निरस्त होने के बाद लेन-देन का मामला भी पिछले सप्ताह चर्चा में आया है जो पिछले साल का बताया जाता है। आयोजक समिति के साथ इस लेनदेन के मामले में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक कथित ऑडियो भी वायरल हुआ जिसमें उनके धमकी भरे अंदाज में आयोजकों को समझाइश देते हुए बात करते सुनाई दे रहे हैं।

भाई की करतूत के बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ''मैं छोटे भाई के साथ नहीं कानून के साथ हूं. शालिगराम पर वैधानिक कार्रवाई करे पुलिस उन्होंने आगे कहा कि ''एक पिता के अनेक पुत्र होते हैं, लेकिन उनके गुण अलग-अलग होते हैं. सब एक जैसे नहीं होते. हम अपने भाई के इस व्यवहार से, इस प्रकार के बर्ताव से बिल्कुल ही प्रसन्न नहीं हैं. हमारा मन क्षुब्ध भी है, हम पीड़ा में भी हैं. इस मामले को लेकर मैं यही कहूंगा कि भारत में कानून है, हम कानून के साथ हैं, अपने भाई के साथ नहीं. कानून को उसके साथ कठोरता के साथ वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए. जिसने जो किया है, उसका फल उसे अवश्य मिलेगा.''

आरोप है कि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम और उसके साथियों ने गांव में रहने वाले अपने दोस्त जीतू तिवारी के घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट की. साथ ही एक नाबालिग लड़की के कपड़े भी फाड़ दिये. इस दौरान शालिगराम ने महिलाओं के साथ गालीगलौज भी की. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत पर पुलिस ने शालिगराम समेत 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है. शालिगराम यहीं नहीं रुका, उसने व्हाट्स एप पर मैसेज भेजकर जीतू तिवारी को लॉरेंस विश्नोई गैंग की धमकी भी दी.

Reactions

Post a Comment

0 Comments