नियुक्ति देने की मांग को लेकर सतपुड़ा भवन का किया घेराव...
नर्सिंग छात्राओं ने किया प्रदर्शन, सतपुड़ा भवन पहुंचकर की नारेबाजी
भोपाल में मंगलवार को नर्सिंग छात्राओं ने सतपुड़ा भवन पर प्रदर्शन किया। नियुक्ति देने की मांग को लेकर सतपुड़ा भवन का घेराव किया, और जमकर नारेबाजी की। छात्राओं का कहना है कि उनका चयन प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) से हुआ था। अब चार वर्ष का बीएससी नर्सिंग का कोर्स पूर्ण हो चुका है। हमारा नर्सिंग का सत्र 2018 से 2022 था।
पीईबी के प्रवेश नियम के अनुसार 4 वर्षीय पाठ्यक्रम करने के पश्चात पांच वर्ष की शासकीय सेवा करने के लिए वचनबद्ध रहने का बॉन्ड भरवाया था। हमारी काॅलेजों से रिलिविंग हुए पूर्ण 1 वर्ष हो चुका है, हम बॉन्डेड छात्राएं हैं। हमें अभी तक पोस्टिंग नहीं मिली है।
NSUI ने की जल्द पोस्टिंग की मांग
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा- छात्राओं की जल्द से जल्द पोस्टिंग करवाई जाए। पोस्टिंग ना होने की वजह से एक वर्ष बर्बाद हो चुका है। जिससे आर्थिक समस्याओं से गुजारना पड़ रहा है। तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कारण नर्सिंग क्षेत्र भ्रष्टाचार और अनिमितताओं का अड्डा बन चुका है। नर्सिंग घोटाले में एक के बाद एक चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। यही कारण है कि न तो एग्जाम समय पर हो पाते हैं, और न ही पोस्टिंग दी जाती है। अगर नर्सिंग बहनों को जल्द पोस्टिंग नहीं दी जाती तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
0 Comments