G News 24 : भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद,गेंदबाजों ने मोर्चा संभालाऔर हारी बाजी जीत ली !

PAK को चाहिए थे 6 गेंदों में,18 रन, और फिर यहीं से  पलट गया मैच !

भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद,गेंदबाजों ने मोर्चा संभालाऔर हारी बाजी जीत ली !

भारत ने रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम यह मैच बड़ी आसानी से जीत सकती थी, लेकिन टीम इंडिया ने अपनी क्लास दिखाते हुए हार के जबड़े से भी जीत को छीन लिया. भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला और कोई गलती नहीं की. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने 120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम को 113 रन के स्कोर पर ही रोक दिया. हालांकि यह जीत भारत के लिए आग में से बचकर निकलने जैसी थी.

PAK को 6 गेंदों में चाहिए थे 18 रन

भारत के खिलाफ रविवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को आखिरी 6 गेंदों पर जीत के लिए 18 रन की जरूरत थी, लेकिन अर्शदीप सिंह ने आखिरी ओवर में बाजी पलट दी. पाकिस्तान का स्कोर 19वें ओवर के बाद 6 विकेट पर 102 रन था और जीत के लिए आखिरी 6 गेंदों में 18 रन की जरूरत थी, जिसे बनाया जा सकता था. पाकिस्तान के लिए उस वक्त इमाद वसीम और नसीम शाह क्रीज पर मौजूद थे. अर्शदीप सिंह ने अपना कमाल दिखाया और आखिरी ओवर में सिर्फ 11 रन दिए. 

अर्शदीप सिंह ने तोड़ा पाकिस्तान का दिल 

अर्शदीप सिंह ने इसी के साथ ही पाकिस्तानी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान यह मैच जीत लेगा, लेकिन भारतीय टीम ने बाजी मारते हुए 6 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर ली. पाकिस्तान के खिलाफ इस लो स्कोरिंग मैच में भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 19 ओवर में 119 रन पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन के स्कोर पर रोक दिया. जसप्रीत बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके. 

IND vs PAK मैच का आखिरी ओवर

  1. पहली गेंद - अर्शदीप सिंह ने इमाद वसीम को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करा दिया. इमाद वसीम 15 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. (102/7 - 19.1 ओवर)
  2. दूसरी गेंद - अर्शदीप सिंह की गेंद पर इमाद वसीम ने 1 रन लिया. (103/7 - 19.2 ओवर)
  3. तीसरी गेंद - अर्शदीप सिंह की गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने लेग बाई का 1 रन दौड़ लिया. (104/7 - 19.3 ओवर)
  4. चौथी गेंद - अर्शदीप सिंह की गेंद पर नसीम शाह ने चौका जड़ दिया. (108/7 - 19.4 ओवर)
  5. पांचवीं गेंद - अर्शदीप सिंह की गेंद पर नसीम शाह ने चौका जड़ दिया. (112/7 - 19.5 ओवर)
  6. छठी गेंद - अर्शदीप सिंह की गेंद पर नसीम शाह को 1 रन ही मिला और भारत ने 6 रन से मैच जीत लिया (113/7 - 20 ओवर)

Reactions

Post a Comment

0 Comments