G News 24 : शादी में शामिल होने गए जवान के घर,चोरों ने धावा बोलकर जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ !

 चोरी घर  के  CCTV में कैद हुई घटना...

शादी में शामिल होने गए जवान के घर,चोरों ने धावा बोलकर जेवर व नकदी पर किया हाथ साफ !

ग्वालियर। बहन की शादी में शामिल होने गए जवान के घर से चोर पांच लाख रुपए के जेवर व नकदी पार कर ले गए। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सिद्धि विनायक नगर सागरताल चौराहे के पास की है। घटना का पता उस समय चला जब शुक्रवार सुबह जवान का परिवार वापस आया और घर की हालत देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सिद्धि विनायक नगर सागर ताल के पास रहने वाले वीरेन्द्र सिंह सीआरपीएफ जवान है। अभी वह छतीसगढ़ में पदस्थ हैं। यहां पर उनकी पत्नी बृजेश कुमारी व बच्चे रह रहे हैं। 28 मई को उनकी बहन शीतल का विवाह का कार्यक्रम मुरैना कैलारस में हो रहा था तो पूरा परिवार शादी में शामिल होने के लिए गया था। यहां पर ताले डाल गए थे। सूना घर देखकर चोरों ने धावा बोला और ताले तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

चोरों ने पूरे घर की तलाशी लेने के बाद अलमारी में रखे सोने के पांच तोला वजनी जेवर एक हार, एक जोड़ी छुमकी, एक सोने की चेन, दो अंगूठी, एक जोड़ी टॉप्स तथा चांदी की तीन जोड़ी पायल, दो कड़े तथा चालीस हजार रुपए पार कर दिए। घटना का पता बीते रोज चला, जब उनकी पत्नी और बच्चे वापस आए तो ताले टूटे पड़े थे और सारा सामान बिखरा पड़ा था। मामला समझ में आते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि चोरों ने एक जवान के सूने घर पर चोरी की वारदात की है। चोर अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी चुराकर ले गए हैं, चोर का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। चोर की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments