गर्मी में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए ...
तिघरा जलाशय,जलालपुर एवं मोतीझील प्लांट का महापौर डॉ सिकरवार ने किया निरीक्षण !
ग्वालियर। महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार ने आज सोमवार को भीषण गर्मी में पानी की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए तिघरा जलाशय के साथ ही मोतीझील वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं 160 एम एल डी जलालपुर वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जल की उपलब्धता एवं सप्लाई से संबंधित जानकारियां प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य अवदेश कौरव , अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता, जल संसाधन विभाग के सहायक यंत्री वीरेंद्र सिंह यादव, नगर निगम के सहायक यंत्री हेमंत शर्मा, महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, महेश यादव सहित अन्य संबंधित इंजीनियर एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments