G News 24 : घर लौट रहे सराफा व्यापारी को लूटने की नियत से उस पर किया जानलेवा हमला !

 बैग में 20 अंगूठी और 1 लाख रुपए थे...

घर लौट रहे सराफा व्यापारी को लूटने की नियत से उस पर किया जानलेवा हमला !

भोपाल। चौक बजार स्थित दुकान से लौट रहे सराफा व्यापारी पर शुक्रवार की रात हमला हो गया। हमलावर ने सराफा व्यापारी से बैग छीनने का काफी प्रयास किया। लेकिन व्यापारी ने हंगामा करने से बदमाश भाग निकले। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार जितेन्द्र वलेचा बैरागढ़ में रहते हैं। उनकी चौक बाजार में सराफा की दुकान है। शुक्रवार की देर रात वह दुकान से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही लालघाटी के नजदीक पहुंचे, बदमाश ने धारदार हथियार से हमला कर दिया और हाथ से बैग को छीनने का प्रयास किया। 

अचानक हुए हमले के बाद वलेचा ने चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे सड़क से निकल रहे कुछ लोग रूके तो हमलावर भागा खड़े हुए। सराफा कारोबारी वलेचा ने घटना की खबर तत्काल अपने मित्र विनय ददलानी को दी। उन्होंने कोहेफिजा पुलिस को सूचित कर घटनास्थल पर पहुंचे। ददलानी ने जितेन्द्र वलेचा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम से उनका इलाज कर रही है। कोहेफिजा थाना प्रभारी बृजेन्द्र मर्सकोले ने बताया फरियादी के बयान लिये गये हैं। रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच की घटना है। कुल लोगों ने गाड़ी में उतरकर युवक पर हमला किया था। फिलहाल जांच की जा रही है। जांच के बाद ही एफआईआर दर्ज होगी।

कारोबारी के दोस्त विनय ददलानी ने बताया कि रात करीब 10 बजे सराफा कारोबारी जितेंद्र वलेचा चौक बाजार स्थित दुकान से लौट रहे थे। जितेंद्र बाइक से जब लालघाटी के आगे हलालपुरा पटाखा मार्केट के नजदीक पहुंचे, तभी पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने गर्दन पर तलवार से हमला किया। हमले में जितेंद्र की गर्दन के नजदीक से खून निकलने लगा। लेकिन, वह रुके नहीं। इसके बाद बदमाशों ने आगे जाकर यू-टर्न लिया और सामने से आकर दाहिने हाथ पर तलवार मार दी। इससे हाथ में कलाई के नजदीक घाव हो गया। लेकिन, जितेंद्र ने अपनी बाइक नहीं रोकी। इसके बाद तेजी से बाइक चलाकर जितेंद्र बैरागढ़ में अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे। इसके बाद दोस्तों और परिजनों को घटना की सूचना दी। इस पर रात में ही जितेंद्र को एलबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

विनय ददलानी ने बताया कि जितेंद्र वलेचा से हलालपुर पटाखा मार्केट के नजदीक हमलाकर बदमाशों ने जिस बैग को लूटने की कोशिश की थी, उस बैग में घटना के वक्त करीब 4 लाख रुपए की कीमत की 20 अंगूठियां थी। इसके अलावा बैग में 1 लाख रुपए नकद रखे थे। बकौल विनय ददलानी , बदमाशों के हमले से अंगूठी वाले बैग में बड़ा कट लग गया, जिससे अंगूठियां और नगदी गिर भी सकती थी। लेकिन, जितेंद्र ने हमले के तत्काल बाद बैग को बाइक की टंकी की ओर कर लिया था। इस कारण बैग से अंगूठियां और रुपए नहीं गिरे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments