G News 24 : RTO के बाबू के सूने घर से लाखों की नकदी सहित ज्वेलरी की चोरी

 घटनास्थल पहुंचे ऊर्जामंत्री...

RTO के बाबू के सूने घर से लाखों की नकदी सहित  ज्वेलरी की चोरी

ग्वालियर। आरटीओ कार्यालय में पदस्थ बाबू के सूने घर से चोर गिरोह ताले चटकाकर 2 लाख रूपये नगद, लाखों रूपये के गहने चोरी कर ले गये हैं। चोरी का पता बुधवार को परिवार के उज्जैन से लोटने के बाद पता चला है।घटना हजीरा के कृष्णानंद की बगिया इलाके में मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात की है। घटना का पता चलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है।

चोरी की खबर मिलते ही उर्जामंत्री प्रद्युम्नसिंह तोमर भी घटनास्थल पर पहुंच गये। ऊर्जामंत्री ने पुलिस को सख्त लहजे में हिदायत दी है कि जल्द से जल्द चोरी की घटना का खुलासा करें। ऐसा पता लगा है कि चोर पुश्तैनी सोना ले गये हे। इसमें 3 रानी हार ले गये जिनकी कीमत 30-40 लाख रूपये होगी। फिलहाल पुलिस और मकान मालिक ने गहनों कीमत का खुलासा नहीं किया है।

शहर के हजीर थानाक्षेत्र स्थित कृष्णा नंद की बगिया निवासी सत्येन्द्र सिंह कुशवाह RTO में बतौर बाबू पदस्थ हैं। साथ ही उनका व्यवसाय भी है। दो दिन पहले उनको पता लगा था कि उनके ताऊजी की तबीयत बहुत खराब है। उनको देखने के लिए वह परिवार सहित उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। यहां पड़ोसियों को मकान की देखभाल के लिए कह गए थे।मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात चोर गिरोह ने बाबू के सूने मकान के ताले चटका दिए। मुख्य दरवाजे का लॉक तोड़कर चोर गिरोह अंदर दाखिल हुए। अंदर अलमारी का लॉक ब्रेक कर लॉकर में रखे दो लाख रुपए नकद और सोने का हार, चूड़ियां, चेन, अंगूठी सहित लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए हैं। बुधवार सुबह जब परिवार वापस लौटा तो चोरी का पता लगा। बाहर ताले टूटे पड़े थे और अंदर पहुंचे तो सामान बिखरा हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही हजीरा थाना पुलिस कौके पर पहुंच गई।

CCTV फुटेज में एक युवक जाता दिखा

जब पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरे खंगाले तो एक कैमरे में रात 1.36 बजे एक युवक घर से निकलकर सड़क पर मुख्य मार्ग की ओर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस इस फुटेज के आधार पर संदेही चोर की तलाश में जुट गई है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments