मोदी का मानना है कि देश में सिर्फ चार जातियां हैं तो फिर ये सब ?
PM मोदी ने 31 कैबिनेट मंत्रियों के जरिए जातिगत समीकरण साधने का किया है प्रयास !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोदी के साथ 31 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. इनमें राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर जैसे तमाम बड़े नाम शामिल हैं. Modi 3.O कैबिनेट में जातिगत समीकरण साधने की भी पूरी कोशिश की गई. आइए जानते हैं कि किस जाति के कितने मंत्रियों ने शपथ ली.
मोदी 3.0 कैबिनेट की पूरी लिस्ट
जाति कैबिनेट मंत्रियों की संख्या
ठाकुर 3
ब्राह्मण 6
दलित 3
आदिवासी 1
सिख 2
भूमिहार 2
यादव 2
पाटीदार 2
वोक्कालिंगा 1
खत्री 1
नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर, मनोहर लाल खट्टर, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, जीतनराम मांझी, ललन सिंह, सर्बानंद सोनोवाल, वीरेंद्र खटीक, के राममोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, गिरिराज सिंह, जुएल ओराम, अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरेन रिजिजू, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सीआर पाटिल.
तीसरी बार पीएम बने नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के पीएम बन गए हैं. इसी के साथ उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के लगातार तीन बार पीएम बनने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. इस बार बीजेपी को पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हुआ. बीजेपी ने 240 सीटें जीती हैं. जबकि बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत है. हालांकि, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने बहुमत से ज्यादा 293 सीटें हासिल की हैं.
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आए थे, इस बार नतीजों के 5 दिन बाद नरेंद्र मोदी ने पीएम पद की शपथ ली. इससे पहले 2019 में उन्होंने 30 मई को शपथ ली थी, तब नतीजे 23 मई को घोषित किए गए थे. वहीं, 2014 में नरेंद्र मोदी ने 26 मई को शपथ ली थी. तब नतीजों के 10 दिन बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम रखा गया था.
0 Comments