G News 24 : पाक से 71.74 गुना ज्यादा है भारत का खजाना,फिर भी पाक भारत से पंगा लिए बिना नहीं मानता !

 पाकिस्तान का कुल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 9.1 अरब डॉलर हो गया...

पाक से 71.74 गुना ज्यादा है भारत का खजाना,फिर भी पाक भारत से पंगा लिए बिना नहीं मानता !

भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पाकिस्तान की तुलना में कितना बड़ा है? यह 71.74 गुना बड़ा है। यानी भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में से पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार जैसे करीब 72 निकल सकते हैं। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 जून को समाप्त सप्ताह में 2.92 अरब डॉलर घटकर 652.89 अरब डॉलर रहा। भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इससे पूर्व के सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.30 अरब डॉलर के उछाल के साथ 655.82 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक 14 जून को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.09 अरब डॉलर घटकर 574.24 अरब डॉलर रही। डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है।

गोल्ड रिजर्व के मूल्य में गिरावट

रिजर्व बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.01 अरब डॉलर घटकर 55.97 अरब डॉलर रहा। विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.4 करोड़ डॉलर घटकर 18.11 अरब डॉलर रहा। रिजर्व बैंक ने कहा कि आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत की आरक्षित जमा 24.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.58 अरब डॉलर हो गई।

पाकिस्तान के खजाने में मामूली इजाफा

स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (SBP) ने बताया कि इसके विदेशी मुद्रा भंडार में 31 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है। इससे 14 जून को समाप्त हुए सप्ताह में पाकिस्तान का कुल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 9.1 अरब डॉलर हो गया। बैंक ने बताया कि कमर्शियल बैंकों के पास मौजूद कुल विदेशी मुद्रा भंडार करीब 5.3 अरब डॉलर पर आ गया है। एसबीपी के अनुसार, पाकिस्तान के पास कुल लिक्विड विदेशी भंडार करीब 14.4 अरब डॉलर है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments