G News 24 : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हो गई पत्थरबाजी,7 गिरफ्तार !

  पोस्ट करने वाले युवक के घर पहुंचकर धर्म विशेष के लोगों ने धार्मिक नारे लगाते हुए उपद्रव किया ...

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद हो गई पत्थरबाजी,7 गिरफ्तार !

बुरहानपुर। जिले के गणपति थाना क्षेत्र में एक युवक ने वर्ग विशेष को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया है. पोस्ट से नाराज धर्म विशेष के कुछ युवकों ने पुलिस में शिकायत की. वहीं तुरंत कार्रवाई न होने पर गुस्साए युवक सीधे पोस्ट करने वाले युवक के घर के पास पहुंच गए और वहां जमकर बवाल मचाया. इस दौरान पुलिस के वाहनों पर भी पत्थरबाजी की गई. बता दें इसी तरह के एक मामले को लेकर दो महीने पहले से ही जिले में धारा 144 लागू की है। 

युवक का धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट

बुरहानपुर में एक युवक ने धर्म विशेष को लेकर इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी. इससे नाराज युवाओं ने शनिवार शाम 5 बजे गणपति थाना पुलिस से लिखित शिकायत की थी. इसके बाद कार्रवाई नहीं होने पर बडी संख्या में धर्म विशेष के कई युवक पुलिस थाने पहुंचे. ये युवा थाने के बाद सीधे आरोपी युवक के घर पहुंच गए और युवक को सबक सिखाने की नाकाम कोशिश की. वहीं सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची. जहां गुस्साए युवाओं को आरोपी के घर से दूर किया. इसके बाद पोस्ट से नाराज युवाओं ने मौके पर ही धार्मिक नारे लगाए। 

गुस्साए धर्म विशेष के युवाओं ने की पत्थरबाजी

इसी बीच भीड़ में शामिल शरारती युवाओं ने पुलिस के वाहनों पर पत्थरबाजी कर दी. भीड को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. इसमें कोई जनहानी नहीं हुई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. इन गिरफ्तार युवाओं में आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाला युवा भी शामिल है। 

बुरहानपुर पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

मामले में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार ने बताया कि 'पत्थरबाजी में हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है, लेकिन इस दुस्साहस के खिलाफ पुलिस ने 7 नामजद व अन्य के खिलाफ बलवा, शासकीय कार्य में बाधा, शांतिभंग करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. इनमें से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले जतन उर्फ जत्तु मगरे के खिलाफ धार्मिक भावना आहत करने का केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां यह घटना हुई है, वह संवेदनशील इलाका है. लिहाजा पुलिस ने एहतियातन आसपास के जिलों से पर्याप्त मात्रा में बल तैनात कर दिया है. पुलिस का दावा आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. दुस्साहस करने वालों को जेल भेजेंगे और शांति व्यवस्था भंग करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments