G News 24 : वार्ड 61 से 66 तक डलने वाली सीवर लाइन की डीपीआर की आयुक्त ने की समीक्षा

 पीएचई विभाग की बैठक में निगम आयुक्त ने की समीक्षा...

वार्ड 61 से 66 तक डलने वाली सीवर लाइन की डीपीआर की आयुक्त ने की समीक्षा 

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहर में पीएचई विभाग द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा समीक्षा के दौरान वार्ड 61 से 66 तक डलने वाली सीवर लाइन की डीपीआर की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शनिवार को बाल भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह ने वार्ड 61 से 66 तक डलने वाली सीवर लाइन की डीपीआर की समीक्षा के लिए कंपनी के एजेंट को बुलाया था। बैठक में कंपनी के एजेंट को बताया कि वार्डो में बिना सर्वे किए ही डीपीआर बनाई गई है। निगमायुुक्त श्री सिंह ने 15 दिन में सर्वे पूरा कर डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

पेयजल की समीक्षा करते उन्होंने पीएचई अधिकारियों से पूछा कि तिघरा बांध में कितना पानी बचा है। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि बांध में 25 दिन का पानी आ चुका है। निगमायुक्त श्री सिंह ने तिघरा से जलालपुर तक की लाइन में लीकेज के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने बताया कि लाइन मे कोई भी लीकेज नहीं है। शहर में पेयजल वितरण के बारे में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मेरे पास शिकायते आती है और आप लोगों को पता ही नहीं रहता है। इंजीनियर अपने अपने क्षेत्रों में घूमे, मेरे पास कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। 

श्री सिंह ने मोटरपंप संधारण के बारे में अधिकारियों से विधानसभावार जानकारी ली। साथ ही पीएचई स्टोर के बारे अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मोटर मंगवाने के लिए ऑर्डर दे दिया गया है। सात दिन में स्टोर में आ जाएंगी। निगमायुक्त श्री सिंह ने बल्क कनेक्शन को लेकर अधिकारियों से कहा कि बल्क कनेक्शन देना शुरु करें और मीटर भी उन्हीं से खरीदकर लगाए। उन्होंने बहोड़ापुर में बल्क कनेक्शन की फाइल को लेकर अधिकारियों से जानकारी मांगी तो अधिकारियों ने बताया कि एक महीने पहले फाइल बन चुुकी है। जिस पर निगमायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सहायक यंत्री राम सेवक शाक्य, उपयंत्री संंदीप श्रीवास्तव को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जलकर वसूली की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए की 20 प्रतिशत वसूली का लक्ष्य अभी से लेकर चले।  बैठक में अपर अयुक्त विजय राज,मुनीष सिकरवार, कार्यपालन यंत्री श्री आर के  शुक्ला, कार्यपालन यंत्री संजीव कुमार गुप्ता सहित सभी सहायक यंत्री एवं उप यंत्री उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments