पहले भी इस प्रकार के हादसे होते रहे हैं फिर भी नहीं लिया सबक ...
60 से अधिक बारातियों को लेकर जा रही ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 13 की मौत, कई लोग घायल !
राजगढ. राजस्थान से बारात लेकर राजगढ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे बारातियों से भरा ट्रैक्टर-ट्राली पिपलोदी के समीप पलट गया। इस हादसे में 20 से 25 लोग दब गए बाद में घायलों को जब निकाला गया तो शुरूआत में 13 लोगों के मौत की पुष्टि प्रारंभिक रूप से हुई। बांकी घायलों को अस्पताल पहुंचाने व जांच करने का काम देर रात तक जारी था। सूत्रों के अनुसार ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 60-70 बाराती ठसाठस भरे हुए थे।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के छीपाबडोद थाने के गांव मोतीपुरा से राजगढ जिले के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के गांव कुलामपुरा में बारात लेकर ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ की ओर आ रहे थे। रात के अंधेरे में जैसे ही ट्रैक्टर-ट्राली मप्र की सीमा में पहुंचे तो सडक किनारे साइड में अनियंत्रित होकर वह पलट गया। जिसमें बारात में आ रहे महिलाएं, बच्चे और पुरूष उसमें नीचे दब गए।
घटना की जानकारी चीख-पुकार व राहगीरों के माध्यम से आसपास के ग्रामीणों को लगी। इसके बाद पिपलोदी चौकी को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना की। घालों को घटना स्थल से अस्पताल लाने के लिए 7 से अधिक एबुलेंस को मौके पर भेजा था। जहां से अलग-अलग एंबुलेंसों की मदद से घायलों व मृतकों को जिला अस्पताल लाया। जिला अस्पताल राजगढ में प्रारंभि रूप से 13 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी। हालांकि अन्य घायलों व हताहतों के अस्पताल लाने का क्रम अन्य एंबुलेंसों की मदद से जारी था।
0 Comments