G News 24 : शौर्य और पराक्रम के लिए 28 पुलिस कर्मियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

 सम्मान व प्रमोशन पाने वाले हॉकफोर्स के 26 और जिला बल के 2 जवान रहे शामिल...

शौर्य और पराक्रम के लिए 28 पुलिस कर्मियों को मिला आउट ऑफ टर्न प्रमोशन

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बालाघाट के पुलिस लाइन स्थित मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में 28 जांबाज पुलिसकर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देकर सम्मानित किया। इसमें हॉकफोर्स के 26 और जिला बल के 2 जवान शामिल थे। यह प्रमोशन 1 अप्रैल 2024 को लांजी के पितकोना केरझिरी के जंगल क्षेत्र में हुई नक्सली मुठभेड़ और अन्य अभियानों में उनकी वीरता के लिए दिया गया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, “बालाघाट को नक्सलियों से मुक्त कराना एक महत्वपूर्ण कार्य है, और हमारी पुलिस ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इन वीर जवानों का शौर्य और पराक्रम अद्वितीय है।

डीजीपी  सुधीर सक्सेना ने अपने उद्बोधन में कहा, “हॉकफोर्स के जवान अत्यंत विषम परिस्थितियों में नक्सलियों का सामना कर रहे हैं। उनकी इस उल्लेखनीय कार्यशैली की सराहना की जानी चाहिए।

इस अवसर पर बालाघाट की माननीय सांसद भारती पारधी, मप्र शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन, एडीजी इंटेलिजेंस जयदीप प्रसाद, आईजी संजय कुमार, और बालाघाट के एसपी समीर सौरभ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

प्रमुख कार्यक्रम विवरण-

  • – स्थान:पुलिस लाइन, बालाघाट
  • – मुख्य अतिथि: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
  • – विशेष अतिथि :  डीजीपी  सुधीर सक्सेना

सम्मानित पुलिसकर्मी-

  • मुख्यमंत्री द्वारा आउट ऑफ टर्न प्रमोशन से सम्मानित किए गए पुलिसकर्मियों में शामिल हैं:
  • – निरीक्षक पद पर: उप निरीक्षक अजीत सिंह
  • – उप निरीक्षक पद पर: सहायक उप निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद तिवारी
  • – सहायक उप निरीक्षक पद पर: प्रधान आरक्षक सतीश कुमार, प्रधान आरक्षक आशाराम उईके, प्रधान आरक्षक ब्रजेश सिंह कुशवाह, आदि।

नक्सली मुठभेड़ में सफलता-

1 अप्रैल 2024 को लांजी के पितकोना-केरझिरी के जंगल में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने दो हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया था। ये नक्सली मप्र, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में सक्रिय थे, और इन पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments