25 से 27 जून तक स्वास्थ्य विभाग का चलेगा दस्तक अभियान ...
23,24 और जून 25 को 3 30 लाख बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो ड्रॉप्स
ग्वालियर। ग्वालियर जिले में पोलियो की दवा पिलाने के लिए तीन दिन का विशेष अभियान 23 जून से 25 जून तक स्वास्थ्य विभाग चलाने जा रहा है। इस अभियान में लगभग 3:30 लाख बच्चों को पोलियो से बचाव के लिए पल्स पोलियो की दो बूंद पिलाई जाएगी। इस अभियान में 2200 से अधिक टीम लगाई जा रही है जिसमें 4965 कर्मचारी और अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके बाद 25 जून से बालिका एवं महिला सुरक्षा के लिए दस्तक अभियान का भी शुभारंभ स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। तीन दिन चलने वाले इस अभियान के बारे में सीएमएचओ डॉ आर के राजोरिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एन एचएम और टीकाकरण पल्स पोलियो अभियान के संयुक्त प्रयासों से एक दिन से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले दिन बूथ पर दवा पिलाई जाएगी, उसके बाद दूसरे व तीसरे दिन कार्यकर्ता घर-घर जाकर के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलायेंगे।
इसी तरह दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर महिलाओं बच्चियों को एनीमिया के प्रति जागरूक करेंगे। उनके खून में हीमोग्लोविन आदि की कमी से होने तमाम बीमारियों के बारे में उन्हें जागरूक करेंगे एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी और डाटा एकत्रित करके उन्हें इन रोगों से बचाने की दिशा में कार्य किया जायेगा।
0 Comments