G News 24 : कोतवाली थाने के गेट पर एक मां और उसकी नाबालिग बेटी जहर पीकर जान देने का प्रयास किया !

 उपचार के दौरान देर रात दोनों मां-बेटी ने दम तोड़ दिया...

कोतवाली थाने के गेट पर एक मां और उसकी नाबालिग बेटी जहर पीकर जान देने का प्रयास किया !

खंडवा। मध्यप्रदेश में खंडवा नगर के कोतवाली थाने के गेट पर ही एक मां और उसकी नाबालिग बेटी जहर पीकर पहुंचीं और उल्टियां करने लगीं। शुक्रवार देर शाम थाने की बाउंड्रीवाल से सटे हुए गेट के निकट दोनों तड़पती हुई मिली थीं। इस दौरान रास्ते से गुजर रही एक बुजुर्ग महिला ने दोनों को तड़पता देखकर थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हालांकि, जावर थाना अंतर्गत रहने वाली दोनों मृतकों ने जहर क्यों पिया और वे थाने तक कैसे पहुंचीं। यह सवाल फिलहाल पुलिस और महिला के परिजन दोनों के लिए पहेली बना हुआ है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

खंडवा के कोतवाली थाना के गेट के बाहर मेन रोड पर एक महिला और उसकी नाबालिग बालिका शुक्रवार देर शाम तड़पते हुए उल्टियां कर रही थी, जिसकी सूचना वहां से निकलने वाले राहगीरों ने कोतवाली थाना में मौजूद पुलिसकर्मियों को दी। इसके बाद पुलिस स्टॉफ ने तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि, इलाज के दौरान दोनों की ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि मृतका उषा पति महेंद्र (30) अपनी बेटी तनीषा (11) के साथ थाना जावर अंतर्गत ग्राम अमलपुरा में रहती थी, जिसका किसी बात पर विवाद होने के बाद वह बेटी को लेकर खंडवा आ गई। यहां दोनों कोतवाली थाने के गेट पर आकर रुकीं और वहीं गिर पड़ीं। दोनों के मुंह से झाग निकल रहा था। इस दौरान वहां से गुजर रही एक महिला ने दोनों को तड़पता देखकर थाने में पुलिसकर्मियों को बताया।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिसकर्मी भी दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने 108 एंबुलेंस से दोनों को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच तनीषा ने एंबुलेंस चालक को अपना पता और नानी का मोबाइल नंबर दे दिया था। चालक ने फोन कर महिला की मां को घटना की जानकारी दी। महिला की मां और परिवार के अन्य लोग जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उपचार के दौरान देर रात दोनों मां-बेटी ने दम तोड़ दिया। हालांकि, उषा की मां ने बताया कि उसे नहीं पता बेटी और नातिन ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया। इधर, शनिवार को दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया है।

वहीं, इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाली थाना प्रभारी दिलीप देवड़ा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कोई महिला थाने के गेट के पास मेन रोड पर उल्टियां कर रही है। इस पर हमने तत्काल स्टॉफ को भेजकर एंबुलेंस की मदद से उसको अस्पताल में भर्ती कराया। जो कि अमलपुरा थाना जावर के अंतर्गत रहने वाली उषा पति महेंद्र थी और उसके साथ उसकी एक बालिका भी थी, दोनों को भर्ती कराया गया। लेकिन इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। संभवतः उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया था, जिसकी एफ़एसएल रिपोर्ट आने के बाद पुष्टि हो पाएगी। अब इस मामले में बारीकी से जांच कर पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments