G.NEWS 24 : वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से करें निगम के संसाधनों का निरीक्षण : निगमायुक्त

नियमित अंतराल पर लगातार सभी विभागों की मॉनिटरिंग हो...

वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से करें निगम के संसाधनों का निरीक्षण : निगमायुक्त

ग्वालियर। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने सभी विभागों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि नियमित अंतराल पर लगातार सभी विभागों की मॉनिटरिंग हो। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनका साप्ताहिक अथवा 15 दिन में निरीक्षण किया जाए। बाल भवन में आयोजित बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, विजय राज, मुनीश सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित सभी विभाग अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुव्यवस्थित कार्य के लिए नगर निगम के सभी प्लांट, मशीनरी, विभाग, स्विमिंग पूल, चिडियाघर एवं स्टोर का सभी वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से विभाग अधिकारी, उपायुक्त एवं अपर आयुक्त सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण करें तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट दें। 

निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा कि निरीक्षण में सभी कचरा ट्रांसफर स्टेशन, केदारपुर प्लांट, सभी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सभी विभागों के स्टोर, होर्डिंग, विधानसभा वार कार्यशाला एवं मुख्य कार्यशाला, डीजल पम्प, सडक पर पेच रिपेयरिंग एवं चैम्बर,  स्विमिंग पूल, चिडियाघर इत्यादि निगम के सभी संसाधनों का नियमित रूप से निरीक्षण हो यह संबंधित अधिकारी सुनिश्ति करे। 

नगर निगम द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम पर प्रतिदिन सुबह 7ः30 बजे पीएचई, एसबीएम, सीएंडडी वेस्ट, वर्कशॉप के अधिकारी एंव कर्मचारियों के साथ ही अपर आयुक्त भी रोस्टर अनुसार कंट्रोल रूम पर बैठकर आने वाली शिकायतों का निराकरण करायेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments