जिसके चलते लोगों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं...
परिवहन कार्यालय भोपाल में सर्वर डाउन होने से आवेदकों की परेशानी बढ़ी !
राजधानी भोपाल में आरटीओ ऑफिस कोकता बाइपास में शिफ्ट होने के बाद से लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए शहर से लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। ऐसे में अगर उन्हें एक काम के लिए बार-बार चक्कर काटना पड़े तो परेशानी और बढ़ जाती है। इस समय भोपाल आरटीओ में दो सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदकों की परेशानी बढ़ गई है। जानकारी के अनुसार, करीब दो सप्ताह से सर्वर की चाल धीमी होने के कारण भोपाल के हजारों आवेदक परेशान हैं।
परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस और लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने को लेकर आवेदकों को कई दिनों से परेशानी उठानी पड़ रही है। जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल आरटीओ में एक मई से लगातार सर्वर डाउन चल रहा है, जिसके चलते लोगों को चक्कर काटने पड़ रहे हैं। इसके बाद भी इस व्यवस्था पर कोई सुधार की संभावना नहीं दिख रही है। आरटीओ के अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से व्यवस्था में सुधार हो जाएगा। दरअसल, यहां सारथी परिवहन पोर्टल के अपग्रेडेशन का किया जा रहा है। इस कारण शुक्रवार को भी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम नहीं हुए।
इसके पहले गुरुवार को भी लाइसेंस नहीं बन सके। प्रभारी आरटीओ रितेश तिवारी का कहना है कि सर्वर डाउन होने की वजह से आवेदक परेशान हुए हैं। हम आवेदकों की परेशानी कम करने उन्हें मैसेज में जानकारी दे रहे हैं। दफ्तर में भी इसकी सूचना भी चस्पा की गई। वहीं, आवेदकों का कहना है कि जब परिवहन विभाग में सारे काम ऑनलाइन हैं तो इस तरह सर्वर बार-बार खराब होना गलत है। शासन-प्रशासन को इस मामले में गंभीरता से काम करना चाहिए, ताकि आम जनता के काम प्रभावित न हो।
0 Comments