G.NEWS 24 : बिजनेसमैन ने कार में जहर खाकर कर ली आत्महत्या !

खुदकुशी से पहले पत्नी को वीडियो भी भेजा...

बिजनेसमैन ने कार में जहर खाकर कर ली आत्महत्या !

भोपाल। शहर के एमपी नगर थाना इलाके में लिंक रोड नंबर-1 स्थित आनंद विहार स्कूल के पास एक बिजनेसमैन ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने खुदकुशी से पहले पत्नी को वीडियो भी भेजा था, जिसमें इस वीडियो में सोम डिस्टलरी के मालिक पर 2003 में पार्टनरशिप दिए जाने के बाद पेमेंट नहीं दिए जाने के आरोप लगाये है। वीडियो के अंत में मृतक अपने बच्चों को कर्ज मुक्त कराए जाने की गुहार लगाते हुए रो पड़े। उन्होने आरोपियों को सजा दिलाने की बात भी कही है। वहीं पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, सूत्रों के अनुसार इस नोट में कर्ज से परेशान होने की बात लिखी है, लेकिन फिलहाल जांच की बात कहते हुए पुलिस ने सुसाइड नोट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।

जानकारी के अनुसार विशाल नगर रातीबढ़ में रहने वाले 52 वर्षीय राधेश्याम सेन पिता भोलाराम सेन निजी काम करते थे, जबकि उनका बेटा आदित्य कुमार एक अखबार में नौकरी करता है। राधेश्याम शुक्रवार सुबह घर से कार लेकर निकले थे, इसके बाद 12 बजे के आसपास उन्होंने एक वीडियो बनाकर पत्नी नीता सेन को भेजा था। उस समय आदित्य नौकरी पर गया था। मां ने यह वीडियो बेटे को भेजा। इसके साथ ही आदित्य और नीता सेन ने राधेश्याम को लगातार फोन किये लेकिन कॉल रिसीव नहीं होने पर उन्होंने रातीबड़ थाने पहुंचकर पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई। इसके बाद शाम के समय टीटी नगर थाना पुलिस ने आदित्य को फोन कर उसके पिताजी के बारे में कुछ जानकारी होने की बात कही। आदित्य थाने पहुंचा तब उसे पता चला कि उसके पिता ने आनंद विहार स्कूल के नजदीक कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। बाद में उनका शव कार में मिला था। मर्ग कायम कर पुलिस ने शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया।

आत्महत्या से पहले उन्होंने अपनी पत्नी नीता सेन को एक वीडियो मैसेज भेजा था। इस वीडियो में राधेश्याम सेन ने सोम डिस्टलरी के मालिक और शराब कारोबारी भाइयों जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा और अजय अरोरा पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होने साल 2022 में कंपनी में पार्टनरशिप दिए जाने के बाद साल 2023 के बाद के बाद पेमेंट नहीं किए जाने की बात कही है। उन्होंने कंपनी के संचालक जगदीश अरोरा, अनिल अरोरा और अजय अरोरा को बताते हुए कहा है, कि कंपनी में पार्टरनिशप के बाद पेमेंट नहीं किया गया। 2022 में कंपनी के संचालकों ने 15 लाख रुपए देकर चुप करा दिया कि आगे कार्रवाई नहीं करोगे। इसकी शिकायत उन्होंने रातीबड़ थाने में की थी, जिसके कॉपी आज भी उनके पास मौजूद है। वीडियो के आखिर में राधेश्याम सेन ने ऐसे उद्योगपतियों को सजा दिए जाने और अपने बच्चों को कर्ज मुक्त कराये जाने की बात कहते हुए रो दिये।

मामले को लेकर मृतक राधेश्याम के बेटे आदित्य का कहना है, कि उसके पिता सोम डिस्टली में काम करते थे। फैक्ट्री के मालिक जगदीश अरोरा और उनके भाई अनिल, अजय अरोरा ने उनके पिता के डॉक्यूमेंट से फर्म रजिस्टर्ड कराई थी। इस फर्म से उन्होंने मोटी कमाई की और उधारियां भी ली। राधेश्याम के परिवार को इसकी जानकारी साल 2022 में तब लगी जब उनके पास इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस आया। नोटिस के बाद उनके पिता काफी मानसिक तनाव में रहने लगे थे।

जांच टीम का कहना है, कि मृतक के पास मिले सुसाइड नोट और पत्नि को भेजे गये वीडियो के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है। मामले में पुलिस राधेश्याम के परिवार वालो के बयान दर्ज करने के साथ ही रातीबड़ थाने में पूर्व में की गई शिकायत और इन्कम टैक्स द्वारा भेजे गए नोटिस की भी जॉच करेगी। वहीं राधेश्याम द्वारा लिये गये वीडियो में लिये गये जगदीश अरोरा, अनिल और अजय अरोरा के नामो के आधार पर उन तीनो से भी पूछताछ करने की तैयारी में है।  अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही तय की जायेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments