करीब आधा सैंकड़ा से अधिक दुकानदारों से संपर्क साधा...
समर नाइट मेला शुरू कराने की तैयारियां शुरू !
ग्वालियर। मतदान के बाद समर नाइट मेला शुरू कराने की कवायद मेला प्राधिकरण ने शुरू कर दी है। दुकानदारों को फोन लगाकर प्राधिकरण बुलाने की कोशिश कर रहा है। फोन लगाकर दुकानदारों से कहा जा रहा है अब तो आ जाइये, मतदान हो चुका है। करीब आधा सैंकड़ा से अधिक दुकानदारों से प्राधिकरण ने संपर्क साधा है। दुकानदारों ने जल्द मेला पहुंचकर दुकान लगाने की बात कही है। बता दें कि एक सैंकड़ा से अधिक दुकानदारों ने मेले में दुकान लगाने के लिए पंजीयन कराए हैं जिनको प्राधिकरण ने दुकानों का आवंटन कर दिया है।
एक मई से समर नाइट मेला शुरू होना था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते दुकानदार नहीं पहुंचे। प्राधिकरण के साथ सैलानी दुकानदारों के आने का इंतजार कर रहे हैं। समर नाइट मेले में छह झूला संचालकों को जमीन का आवंटन किया गया है। झूले लगने का काम शुरू हो चुका है। नाव झूला लगभग कस चुका है। साथ ही अन्य झूलों को कसने का काम चल रहा है। एक दो दुकानदार ही मेले में पहुंचे हैं, शेष को बुलाने के लिए प्राधिकरण संपर्क साध रहा है। समर नाइट मेला का प्रचार प्रसार के लिए मेला प्राधिकरण ने दो टमटम बाजार में घुमाएगा।
इससे लोगों को पता चल सके कि शाम के समय मेला परिसर में समर नाइट मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले में झूले, खाने पीने से लेकर कपड़े, खिलौने, कास्मेटिक आदि की दुकानें भी सजाई जाएंगी। मेले में पहुंचने वाले सैलानियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था प्राधिकरण करेगा। इसके लिए मेला परिसर में विभिन्न छत्री पर आधा दर्जन से अधिक मटके रखे जाएंगे। इसके साथ ही कुछ स्थान पर प्याऊ लगाई जाएगी ताकि मेला आने वाले सैलानियों को पानी के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े।
0 Comments