G.NEWS 24 : "मधुर मित्र संगीत समूह" ने दी भजनों और मां के लिए समर्पित गीतो की प्रस्तुति

अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस के मौके पर...

"मधुर मित्र संगीत समूह" ने दी भजनों और मां के लिए समर्पित गीतो की प्रस्तुति

ग्वालियर। अंतराष्ट्रीय मातृ दिवस के मौके पर  12 मई को "मधुर मित्र संगीत समूह" द्वारा  भजन संध्या का आयोजन लक्ष्मीगंज स्थित माधव बाल निकेतन एवम वृद्धा आश्रम बुजुर्गो के बीच किया गया। 

जहां समूह के मधुर मित्र रश्मि पित्रे ने ओ कान्हा अब तो मुरली की, संगीता भदौरिया ने सुख के सब साथी, कल्पना गौर ने तू कितनी अच्छी है ओ मां, तेजेंद्र  सोलंकी ने सांवली सूरत पर मोहन, मंजू अग्रवाल जी ने मत कर तू अभिमान, प्रतिमा कक्कड़ जी ने कहा कहा आन पड़ी, शिखा मिश्रा ये तो सच है की भगवान है, अनिल चतुर्वेदी अकेला चला था में, कविता शर्मा ने, दीपक शर्मा, अजय चौहान ने मां कहे न तू धीर, नेहा खान ने वो जब याद आए न, रमाकांत गोयल, डॉ. ममता शुक्ला, बबलू भोसले, प्रकाश पित्रे ने अपने भजनों और मां के लिए समर्पित गीतो की प्रस्तुति दी। 

समूह द्वारा वृद्ध जनों  को फल और जरूरत की वस्तुएं दी गई साथ ही सभी के लिए भोज का आयोजन भी किया। मंच संचालन रश्मि पित्रे,तेजेंद्र सोलंकी और संगीता भदौरिया जी ने किया और लिली सुशांत आचार्य ने सीधी से अपना सहयोग दिया।यह जानकारी चीफ एडमिन अंकित शर्मा द्वारा दी गई और सभी का आभार व्यक्त किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments