G.NEWS 24 : पारिवारिक राजनीतिक रूप से विरोध के चलते कांग्रेस नेता केपी कंषाना से हुई मारपीट

सुमावली विधानसभा के नायकपुरा गांव में...

पारिवारिक राजनीतिक रूप से विरोध के चलते कांग्रेस नेता केपी कंषाना से हुई मारपीट

मुरैना। मुरैना लोकसभा क्षेत्र की सुमावली विधानसभा के नायकपुरा गांव में कांग्रेस नेता केपी कंषाना से मारपीट का मामला सामने आया है। केपी कंषाना कृषि मंत्री एदल सिंह के ही परिवार के हैं और कृषि मंत्री के रिश्ते में पौते हैं।लेकिन दोनों में राजनीतिक रूप से विरोध हैं। बताया जाता है कि नायकपुरा में जब केपी सिंह कंषाना कांग्रेस के लिए वोटिंग कराने के लिए गए थे तो वहां भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

हालांकि झगड़ा पोलिंग बूथ पर नहीं हुअ, बल्कि गांव में हुआ है। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन इस दौरान झगड़े में भाजपा समर्थकों के एक वाहन को क्षतिग्रस्त करने की भी सूचना मिली है। घटना के बाद शिकायत करने के लिए केपी कंषाना पुलिस थाने भी पहुंचे हैं।

केपी कंषाना ने कृषि मंत्री एदल सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके इसारे पर उनके साथ व उनके भाई व मां के साथ मारपीट की गई है। झगडे के बाद गांव में तनाव की स्थआति बन गई है। हालांकि झगडेे सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। इसलिए गांव में स्ि ग ति अधिक नहीं बिगडी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments