G.NEWS 24 : जल संकट के चलते ऊर्जा मंत्री के घर के पास किया चक्का जाम !

अमृत योजना के बावजूद भी पानी नहीं...

जल संकट के चलते ऊर्जा मंत्री के घर के पास किया चक्का जाम !

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर विधानसभा के  हजीरा और ग्वालियर, न्यू प्रेम नगर लक्ष्मण तलैया इलाके के लोगों ने शुक्रवार को ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर के घर के पास पेयजल समस्या को लेकर चक्का जाम कर दिया। इनका कहना है कि अमृत योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जाने के बावजूद उनके घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है और जो पानी पहुंच रहा है वह पानी पीने लायक नहीं है और लोग उस से बीमार हो रहे हैं।

इसके साथ ही लोगों का कहना है कि यहां दो अलग-अलग वार्ड एक ही इलाके में होने के कारण पार्षद भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहे हैं और एक दूसरे पर समस्या छोड़ रहे हैं. करीबन 2 घंटे चले चक्का जाम के बाद यहां पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे और चक्का जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर शांत किया।

नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि अभी पानी की कमी है। इस कारण से तिघरा जलाशय से आने वाला पानी सभी जगह नहीं पहुंच पा रहा है। लेकिन बोरिंग का पानी सप्लाई किया जा रहा है। लोगों को समझाने का प्रयास किया है और जैसे ही पानी की उपलब्धता बढ़ेगी वैसे ही तिघरा जलाशय का पानी सभी जगह सप्लाई किया जाएगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments