G.NEWS 24 : मतदान की गोपनीयता भंग के मामले में चुनाव आयोग ने अपनाया सख्त रवैया !

बूथ के अंदर के वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर जारी करने पर...

मतदान की गोपनीयता भंग के मामले में चुनाव आयोग ने अपनाया सख्त रवैया !

भोपाल। मध्यप्रदेश में 07 मई को हुए लोकसभा चुनाव की वोटिंग के कई जनप्रतिनिधियों और लोगो ने पोलिंग बूथ के अंदर अपने परिजनों के साथ अंदर जाकर वोट किया और अंदर के वीडियो ओर फोटो सोशल मीडिया पर जारी किए। मतदान की गोपनीयता भंग के इन मामलों को लेकर चुनाव आयोग ने सख्त रवैया अपनाया है। चुनाव आयोग में इनकी शिकायते हुई है। चुनाव आयोग के निर्देश पर सबंधितो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और मतदान कर्मियो के खिलाफ निलंबन की कार्यवाई की जा रही है है। अपने पोते और बेटे के साथ वोट डालने के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आज पूर्व बीजेपी मंत्री और हरदा विधायक कमल पटेल और भोपाल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ लोकप्रतिनिधित अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई। 

इसके साथ ही हरदा में पीठासीन अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके पहले  भोपाल में भाजपा नेता और जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज  हुई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के जिला निर्वाचन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ शाहजहांनाबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मसूद 7 मई को अपने नाबालिग बेटे के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने बेटे के साथ वोट डालने की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने मामले में संज्ञान लेकर जिला निवार्चन अधिकारी को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार को शाहजहांनाबाद थाने में कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

 नाबालिग पोते के साथ हरदा में पोलिंग बूथ पर जाने और फोटो क्लिक कराने के मामले में रविवार को सिटी कोतवाली में पूर्व मंत्री कमल पटेल सहित तीन अन्य के पर मामला दर्ज किया गया है। वोटिंग 7 मई को हुई थी। पुलिस के अनुसार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कुमार शानू देवड़िया की शिकायत पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 एवं भादवि 188 के तहत FIR दर्ज की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में केंद्र की बीएलओ एवं करताना के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षिका शर्मिला पाटिल को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सेक्टर अधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए वरिष्ठ कार्यालय को लिखा गया है। इसके साथ ही मतदान केंद्र पर तैनात पुलिस कर्मचारी और सम्बंधित सेक्टर के सेक्टर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए भी हरदा एसपी को लिखा गया है। 

बता दें कि मतदान के चार दिनों बाद शनिवार शाम को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओम पटेल व संजय जैन ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से पूर्व मंत्री कमल पटेल के आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी। लोकसभा चुनाव में आयोग के निर्देशों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर जाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद लोग मोबाइल लेकर जा रहे है। ईवीएम की फोटो खींचना धारा 128 का उल्लंघन है। इसका उल्लंघन करने पर तीन माह की सजा  और जुर्माने का प्रावधान है। वोटिंग करते समय बच्चों को साथ ले जाना मना है। हालांकि महिलाएं छोटे बच्चों को ले जा सकती है। बता दें भोपाल में जिला पंचायत सदस्य विनय मैहर पर बेटे से वोट डलवाने के मामले में एफआईआर दर्ज हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिला निवार्चन अधिकारी संबंधित मतदान केंद्री की पूरी पोलिंग पार्टी को ही सस्पेंड कर दिया है। वहीं, सुरक्षा कर्मी को लाइन अटैच किया गया है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments