G.NEWS 24 : "स्वर्ग सदन" में ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों के लिए राजयोग ध्यान आयोजित

रोज सुबह उठकर धरती मां को प्रणाम करना चाहिए...

"स्वर्ग सदन" में ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों के लिए राजयोग ध्यान आयोजित

ग्वालियर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा "आश्रम स्वर्ग सदन" (पीड़ितों की सेवार्थ निःशुल्क आश्रय ग्रह) में रहने बाले सभी भाईयों के लिए राजयोग ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से वरिष्ठ राजयोग ध्यान प्रशिक्षक बीके प्रहलाद भाई, संस्थान से जुड़ी बहनों में दीपा अगीचा, रीता कुशवाहा, ऋतु बंसल, रंजना शर्मा, माधवी गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थीं।

ध्यान प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीके प्रहलाद ने सभी को संबोधित करते सभी को आत्मा, मन, बुद्धि और संस्कार के बारे में बताया साथ ही, आत्मा के मूल गुण शांति, प्रेम, खुशी, आनंद के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि रोज सुबह उठकर धरती मां को प्रणाम करना चाहिए, परमात्मा का ध्यान करना चाहिए, अपने सहयोगी साथियों का धन्यवाद करना चाहिए। सभी को ॐ की ध्वनि कराई गई साथ ही राजयोग ध्यान का अभ्यास कराते हुए सभी को मनोरंजन एवं स्वास्थ्य वर्धक एक्टिविटी भी कराई गई। 

कार्यक्रम में उपस्थित अन्य बहनों ने भी अपनी शुभकामनाएं रखीं। कार्यक्रम के अंत मे स्वर्ग सदन के संचालक विकास गोस्वामी ने ब्रह्माकुमारीज केंद्र से पधारे सभी साधकों का धन्यवाद किया और कहा कि आज जिस तरह से आपने आकर सभी का मार्ग दर्शन किया। अच्छी अच्छी बातें बताईं निश्चित ही यह सकारत्मक विचार इनके जीवन में शक्ति भरेंगे। नई ऊर्जा का संचार करेंगे। सभी को ध्यान योग के बारे में बताकर ध्यान का अभ्यास कराया यह अति सुखदाई है। 

आगे भी ऐसे ही संस्थान के लोगो का मार्गदर्शन मिलता रहे तो अत्यंत खुशी की बात होगी। बीके प्रहलाद ने आश्वाशन दिया कि आगे भी आश्रम स्वर्ग सदन में रहने वाले सभी साथियों के लिए ध्यान योग के कार्यक्रम करते रहेंगे। कार्यक्रम में स्वर्ग सदन आश्रम से सेवा साथियों में मुख्य रूप से पवन सूर्यवंशी, फैजान बेग, विभा अनेजा, कमल अनेजा, कुलदीप मौर्य, आकाश श्रीवास, प्रिंस राजा, नीतू, सुनील, सोनू, छाया, युगांक, पृथ्वी सहित आश्रम स्वर्ग सदन के सभी लोग उपस्थित थे। अंत में सभी को प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Reactions

Post a Comment

0 Comments