पुलिस लाइन में आयोजित समर कैम्प का किया शुभारंभ...
बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है : आईजी
ग्वालियर। बच्चों के समग्र विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी अति आवश्यक है। खेलों से बच्चों में दिमागी विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होता है, जो बच्चे खेल में अच्छा करेंगे उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। बच्चे जिस भी खेल को चुनें, उसमें अपना शत प्रतिशत दें। यह बात ग्वालियर ग्वालियर जोन के आईजी अरविंद सक्सेना ने पुलिस लाइन में आयोजित समर कैम्प के शुभारंभ पर कही। कैम्प का शुभारंभ ग्वालियर जोन के पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु, एसपी धर्मवीर सिंह ने किया।
इस अवसर पर एसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आप सभी के लिए विभिन्न खेलों के एक्सपर्ट कोचों की व्यवस्था की गई है। इसलिए आपके द्वारा जिस भी खेल का चयन किया गया हो, उसमें मन लगाकर मेहनत करें और आगे बढऩे के लिए नियमित अयास करें। इस अवसर पर आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु, एसपी धर्मवीर सिंह ने उपस्थित कोचेस तथा टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त कर उन्हे आगे बढने के लिये प्रोत्साहित किया। उनके द्वारा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
30 दिवसीय कैंप में 274 बच्चों ने कराया रजिस्ट्रेशन
पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में आयोजित समर कैम्प 30 दिन तक चलेगा और इसमें विभिन्न इनडोर तथा आउटडोर खेलों का आयोजन किया जाएगा। कैम्प का उद्देश्य बच्चों को नई चीजें सिखाना, उनमें स्वतंत्रता की भावना विकसित करना तथा बच्चों में सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास का विकास करना है। समर कैम्प में अभी तक 274 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
समर कैप में 14 तरह के खेलों को शामिल किया गया है, जिसमें 7 इनडोर एवं 7 आउटडोर खेल हैं। इन खेलों में अच्छे कोचेस द्वारा बच्चों को उनकी रुचि के अनुसार खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। बच्चे अपनी पसंद के खेल का चयन कर उसमें आगे बढ़ेंगे और शारीरिक रूप से फिट भी रहेंगे।
समर कैम्प के शुभारंभ पर एएसपी नरंजन शर्मा, सीएसपी आयुष गुप्ता, श्रीमती शुभा श्रीवास्तव, डीएसपी किरना अहिरवार, राजकुमार कुशवाह, रक्षित निरीक्षक ग्वालियर रणजीत सिंह सिकरवार, सूबेदार अनुपम भदौरिया, प्रेम राठौर, स्मृति दौहरे, खेल विभाग के अधिकारीगण तथा पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं विभिन्न खेलों के कोचेस तथा बच्चे उपस्थित रहें।
0 Comments