मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी...
गढ़ी खेरा गांव में मतदान का किया बहिष्कार !
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गढ़ी खेरा गांव में मतदान का बहिष्कार हुआ है। आपको बता दें कि इस गांव में 1000 से ज्यादा मतदाता हैं। गढ़ी खेरा गांव में 448 मतदाताओं की एक पोलिंग हैं। वहीं गांव से 3 किलोमीटर दूर निटेहरा गांव में दूसरी पोलिंग है।
मतदान बहिष्कार की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया और ग्रामीणों से बातचीत की , ग्रामीणों का कहना था कि हमारी पोलिंग दूसरे गांव में है। लेकिन हम चाहते हैं कि हमारी पोलिंग हमारे गांव में ही होनी चाहिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत की है। ग्रामीणों का कहना है कि दूसरे गांव में पोलिंग होने से काफी परेशानी आती है।
0 Comments