G.NEWS 24 : नकली RTO अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से करते थे वसूली, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

एक गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा था...

नकली RTO अधिकारी बनकर ट्रक चालकों से करते थे वसूली, पुलिस ने किया गिरफ़्तार

शाजापुर में नेशनल हाइवे-52 एवं आसपास के क्षेत्र में हो रही लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मक्सी पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि नकली आरटीओ अधिकारी बनकर एक गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा था। ट्रक चालकों से अवैध राशि वसूली जा रही थी। ट्रक चालक संजय साहू पिता नारायण साहू, उम्र 30 साल, निवासी ग्राम चांदी खेड़ा तहसील कोडरमा जिला कोडरमा झारखंड, को दो लोगों ने चाकू की नोक पर डरा-धमकाकर 1.12 लाख रुपए लूट लिए थे। फरियादी संजय साहू ने मक्सी थाने में मामला दर्ज करवाया था। 

इसके बाद मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों आईसर वाहन देवास रोड ग्राम ऑलरी स्थित दिनेश के ढाबे के पास खड़ी है। सूचना पर टीम को दिनेश के ढाबे पर रवाना किया गया। दबिश देते समय चार संदेही को पकड़ा गए। नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम खेबर अली पिता सिराज अली, उम्र 25 साल, निवासी लक्ष्मी कॉलोनी, अकोला महाराष्ट्र, मोहम्मद हुसैन, उम्र 31 साल, निवासी अंबेडकर नगर, अकोला नगर, महाराष्ट्र और फाजिल अब्बास पिता सरताज अली, उम्र 27 साल, निवासी अंबेडकर नगर, अकोला, महाराष्ट्र, खेबर पिता अब्बास अली, उम्र 23 साल, निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, थाना करोंद, भोपाल का होना बताया। 

जुर्म संबंधित पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म स्वीकार किया। उनके कब्जे से लूट की राशि में से 60 हजार रुपये बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त चाकू भी पुलिस ने जब्त किए हैं। एक ओर साथी हुमायूं अली पिता बरकत अली, निवासी महाराष्ट्र, खान बहादुर पिता नजफ अली निवासी मुरली नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, करोंद, भोपाल के कब्जे से शेष 52000 रुपये राशि जब्त की जानी है। मक्सी थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल ने बताया कि आरोपी नेशनल हाइवे-52 पर ट्रक चालकों को आरटीओ चेकिंग के नाम पर रुकवाते थे। उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड के आधार पर अन्य अपराधों में भी जांच की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments