G.NEWS 24 : नेशनल लोक अदालत में जमा हुआ 4 करोड़ 53 लाख से अधिक का संपत्तिकर एवं जलकर

उपायुक्त एवं सहायक यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि...

नेशनल लोक अदालत में जमा हुआ 4 करोड़ 53 लाख से अधिक का संपत्तिकर एवं जलकर

ग्वालियर। प्रदेश भर में आयोजित नेशनल लोक अदालत में आज नगर निगम ग्वालियर द्वारा संपत्तिकर एवं जलकर में  4 करोड़  53 लाख 45 हजार से अधिक की वसूली की है। उपायुक्त एवं सहायक यंत्री एपी एस भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह एवं अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव के निर्देशन में समस्त वसूली प्रभारी द्वारा कार्य करते हुए नगर निगम ग्वालियर ने संपत्ति कर वसूली में नेशनल लोक अदालत के दौरान 2167 रसीदें जारी करते हुए 3 करोड़ 16 लाख 66 हजार रूपये का संपत्तिकर जमा किया। 

जिसमें ग्वालियर विधानसभा में 418 रसीद जारी कर 38 लाख 35 हजार से अधिक, ग्वालियर पूर्व विधानसभा में 851 रसीद जारी कर 10करोड़ 73 लाख 32 हजार से अधिक, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 682 रसीद जारी कर 64 लाख 51 हजार से अधिक एवं ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 216 रसीद जारी कर 40 लाख 46 हजार 550 रुपए का संपत्ति कर जमा कराया गया। वहीं जलकर में 1167 रसीद जारी कर 1करोड़ 36 लाख 79 हजार से अधिक की वसूली की गई।

Reactions

Post a Comment

0 Comments