G.NEWS 24 : अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 330 के पार

1,000 से अधिक घर नष्ट हुए...

अफगानिस्तान में बाढ़ से मरने वालों का आंकड़ा 330 के पार

काबुल। विश्व खाद्य कार्यक्रम के अफगानिस्तान कार्यालय और स्थानीय अफगान अधिकारियों के अनुसार, अफगानिस्तान के बगलान, तखर, बदख्शां और घोर प्रांतों के प्रमुख हिस्सों में बारिश और बाढ़ के कारण 330 से अधिक लोग मारे गए हैं. संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने शनिवार को सोशल मीडिया पर कहा कि अकेले उत्तरी बगलान प्रांत में 300 से अधिक लोग मारे गए हैं। 

जबकि 1,000 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं.एजेंसी ने कहा कि 'डब्ल्यूएफपी अब जीवित बचे लोगों को फोर्टिफाइड बिस्कुट वितरित कर रहा है.' स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के बगलान, तखर, बदख्शां और घोर प्रांतों के प्रमुख हिस्सों में बारिश और बाढ़ के कारण कम से कम 160 लोग मारे गए हैं और 117 अन्य घायल हो गए हैं अफगानिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. पिछले महीने में, हताहतों की संख्या और संपत्ति की क्षति हुई। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में शनिवार को बगलान में अस्पताल के पीछे दर्जनों लोग अपने प्रियजनों की तलाश में एकत्र हुए दिखाई दे रहे हैं अधिकारियों ने पहले कहा था कि अप्रैल में देश में भारी बारिश और बाढ़ से कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई. लगभग 2,000 घर, तीन मस्जिदें और चार स्कूल भी क्षतिग्रस्त हो गए। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments