लोकसभा निर्वाचन-2024
मतगणना में सहयोग के लिये 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
ग्वालियर। मतगणना कार्य में सहयोग के लिये जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिये 3–3 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 18 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाए गए हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने इस आशय का आदेश जारी किया है। ज्ञात हो लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के मतों की गिनती 4 जून को होगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए तहसीलदार तानसेन दिव्य दर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार मुरार मस्तराम गुर्जर व नायब तहसीलदार हस्तिनापुर विजय कुमार शर्मा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग ऑफीसर का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लिये तहसीलदार मुरार दीपेश धाकड़, नायब तहसीलदार पुरानी छावनी राघवेन्द्र कुशवाह व अपर तहसीलदार बहोड़ापुर सतेन्द्र सिंह तोमर को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व के लिये तहसीलदार सिटी सेंटर अनिल राघव, नायब तहसीलदार मेहरा महेन्द्र यादव व नायब तहसीलदार उटीला शिरोमन सिंह कुशवाह को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है। विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण के लिये नायब तहसीलदार लश्कर वृत्त-1 शिवदत्त कटारे, नायब तहसीलदार लश्कर वृत्त-2 रमाशंकर सिंह एवं अधीक्षक भू-अभिलेख रविनन्दन तिवारी को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
विधानसभा क्षेत्र भितरवार के लिये तहसीलदार भितरवार धीरज सिंह परिहार, तहसीलदार घाटीगांव दिनेश चौरसिया व नायब तहसीलदार चीनौर रत्नेश शर्मा को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) के लिये तहसीलदार डबरा विनीत गोयल, नायब तहसीलदार डबरा-1 अनिल कुमार नरवरिया व नायब तहसीलदार डबरा-1 नवल किशोर जाटव को अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
0 Comments