जिला न्यायालय की शिफ्टिंग ने पकड़ी रफ्तार...
जून माह में शुरू हो सकता है नवीन भवन से जिला न्यायालय का संचालन !
ग्वालियर। लोकार्पण होने के बाद भी,लंबे समय से इंतज़ार कर रहे शहरवासियों को जल्दी मिलने वाली है जिला एवं सत्र न्यायालय के नए भवन की सौगात। अब नवीन भवन में जल्द ही चहल पहल दिखना शुरू हो जाएगी। इन दिनों भवन की शिफ्टिंग का काम काफी तेजी से चल रहा है। सुविधा और वर्तमान न्यायालय की कार्यप्रणाली को ध्यान में रखते हुए पुराने भवन से सामान को नवीन भवन में शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि नवीन भवन सुविधायुक्त है, तो न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं को भी अभी इसी बात का इंतजार है कि शीघ्रता से भवन की शिफ्टिंग का काम पूरा हो।
वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन के कुछ मुद्दे हैं जिनको लेकर अभी निर्णय होना बाकी है जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बैठक व्यवस्था का बताया जा रहा है। कोर्ट की शिफ्टिंग की स्थिति को देखकर अधिवक्ताओं का कहना है कि जून माह के अंत तक काम पूरा किया जा सकता है साथ ही यह भी संभावनाएं हैं कि अंतिम सप्ताह से न्यायालय भी नवीन भवन से ही संचालित किया जाए।
शिफ्टिंग के स्टेटस की बात करें तो जिला न्यायालय के अधिवक्ता बताते हैं कि कोर्ट से रिकार्ड रूम को नए भवन में भेजा जा चुका है। वहीं अभी कोर्ट की फाइलें भी बांधी जाना शुरू हो रही है। नियम और सुविधा को ध्यान में रखकर सामान को इस तरह शिफ्ट किया जा रहा है कि न्यायालय की कार्यवाही भी प्रभावित न हो और शिफ्टिंग भी सुचारू रूप से चलती रहे।
0 Comments