नदियों को माता स्वरूप माना जाता है लेकिन भारत में एक नदी का पितृ स्वरूप भी है ...
भारत की नदियों में एक पुरुष नदी भी है,आपको पता है उसका नाम !
पढ़ाई की बात आए और उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.जनरल नॉलेज सभी जगह काम आती है।
सवाल 1 - दुनिया का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है !
जवाब 1 - लिवरपूल स्ट्रीट स्टेशन, इंग्लैंड- इस स्टेशन की स्थापना 15 सितंबर 1830 में हुई. बता दें कि इस स्टेशन को दुनिया का सबसे पुराना स्टेशन माना जाता है.
सवाल 2 - भारत की नदियां में कौनसी है पुरुष नदी !
जवाब 2 - भारत की नदियां में ब्रह्मपुत्र पुरुष नदी है.
0 Comments