लोगों को अब रोटी बनाने का झंझट नहीं ...
भारत के प्रयागराज में खुल गई है रोटी मार्केट !
प्रयागराज। रोटी और चावल भारतीय खाने का मुख्य हिस्सा होते हैं. चावल बनाना तो बहुत आसान है, पर रोटी बनाना थोड़ा मुश्किल होता है. गोल रोटी बनाने के लिए लगातार प्रैक्टिस की जरूरत होती है. अगर आपको रोटी बनाने की कला नहीं आती है, तो स्वादिष्ट और गोल रोटी बनाने में काफी समय लग सकता है. लेकिन यूपी के प्रयागराज के लोगों को रोटी बनाने की झंझट नहीं करनी पड़ती है.प्रयागराज में एक मार्केट है, जिसे रोटी बाजार या रोटी की मंडी के नाम से जाना जाता है. जहां से लोग तैयार रोटी खरीद सकते हैं.
रोटी बनाने वाली मार्केट हुई वायरल !
प्रयागराज की इन दुकानों पर फास्ट फूड या सब्जी नहीं मिलती, बल्कि सिर्फ ताजी-ताजी तैयार रोटियां मिलती हैं. ये वीडियो अब खूब देखा जा रहा है. इंटरनेट पर हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो प्रयागराज के एक अनोखे बाजार को दिखाता है. ये बाजार कर्नलगंज इलाके में एटीएम चौराहे के पास है. यहां पर 7-8 दुकानें हैं, जहां सिर्फ रोटियां ही बनाई और बेची जाती हैं. खबरों के अनुसार, एक रोटी की औसत कीमत 3 रुपये है और आप सिर्फ 10 रुपये में चार रोटी का पैकेट भी ले सकते हैं. हर रोज इस चौराहे पर ऐसे लोगों की भीड़ लगती है जो घर से दूर रहते हैं और गोल रोटी बनाना नहीं जानते.
लोगों ने कुछ ऐसे दी प्रतिक्रिया
ज्यादातर ग्राहक छात्र और अविवाहित लोग होते हैं. ये लोग घर पर दाल या सब्जी बना लेते हैं और फिर यहीं से रोटी पैक करवा लेते हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन छात्रों और अविवाहित लोगों पर चुटकी ली जो अक्सर फास्ट फूड पर सैकड़ों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन 3 रुपये की रोटी पर खर्च करने में हिचकिचाते हैं. एक यूजर ने मजेदार तरीके से लिखा, "सब लोग 20 रुपये के 5 गोलगप्पे खा लेंगे, लेकिन उन्हें 10 रुपये की 3 रोटी महंगी लग रही हैं." कुछ यूजर्स ने तो छात्रों के खाने के विकल्पों पर भी चुटकी ली. वहीं, कुछ अन्य यूजर्स ने इस बाजार के आइडिया की सराहना की.
0 Comments