G News 24 : महाकाल लोक पार्किंग में लगे मोबाइल टॉवर से गिरा इंजीनियर

 तीन घंटे चले इलाज के बाद तोड़ा दम !

महाकाल लोक पार्किंग में लगे मोबाइल टॉवर से गिरा इंजीनियर

उज्जैन। उज्जैन की महाकाल लोक पार्किंग में लगे मोबाइल टॉवर पर संधारण के लिए चढ़ा इंजीनियर संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करया गया, जहां करीब 3 घंटे बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पीएम कराकर  परिजनों को सौंप दिया गया है। 

महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि महाकाल लोक पार्किंग में मोबाइल टावर लगे हैं। टावर में गड़बड़ी आने पर दोपहर में मोबाइल कंपनी के कर्मचारी और इंजीनियर पहुंचे थे। संधारण के लिए इंजीनियर ऊपर चढ़ा था। काम के दौरान संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर गया। जिसे साथी कर्मचारी और लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया और भर्ती कराने के बाद चले गए। अस्पताल की ओर से अज्ञात व्यक्ति के गिरने पर घायल होने की सूचना दी गई और बताया गया कि वह बेहोशी की हालत में है। 

मोबाइल कंपनी जियो ने इंजीनियर के गिरने पर घायल होने की सूचना उसके परिजनों को दी। परिजन उज्जैन पहुंचे लेकिन, तब तक घायल की मौत हो गई थी। मृतक का नाम शादाब (24) निवासी देवास होना सामने आया है। पुलिस ने ड्युटी कम्पाउंडर की सूचना पर मर्ग कायम किया है। परिजनों ने बताया कि शादाब की एक महीने बाद शादी होने वाली थी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments