इलेक्ट्रीशियन,फैशन डिजायनिंग, स्विंग टेक्नोलॉजी व स्टेनो ट्रेड में विद्यार्थी ले सकते हैं प्रवेश ...
ITI में प्रवेश के लिये ऑनलाइन पंजीयन,च्वॉइस फिलिंग व त्रुटि सुधार 10 जून तक !
ग्वालियर। शासकीय संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) ग्वालियर में आठवीं व दसवीं कक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थी 21 प्रकार की व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश ले सकते हैं। पूर्व की तरह इस बार भी आईटीआई में प्रवेश के लिये विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल https://dsd.mp.gov.in पर इच्छित संस्थाओं एवं व्यवसायिक ट्रेड के क्रम का चयन (च्वॉइस फिलिंग) 10 जून तक कर सकते हैं। साथ ही इसी तिथि तक आवेदन में त्रुटि सुधार भी किया जा सकता है।
प्राचार्य शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बिरलानगर से प्राप्त जानकारी के अनुसार -आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन, फिटर, कोपा, स्टेनो, स्विंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग, फैशन डिजाइन व टेक्नोलॉजी तथा फाउण्ड्रीमैन इत्यादि व्यवसायिक ट्रेड में प्रवेश लिया जा सकता है।
आईटीआई में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों से कहा गया है कि वे आवेदन में अपना नाम व अन्य जानकारी दसवी की अंकसूची के अनुसार ही भरें, जिससे प्रवेश के समय योग्यतानुसार दस्तावेजों के सत्यापन में दिक्कत न आए। प्रवेश के बाद चयनित विद्यार्थियों का समग्र ई-केवायसी कराया जायेगा। आवेदक समग्र पोर्टल पर अपना ई-केवायसी पहले से ही करा सकते हैं। आईटीआई में प्रवेश से संबंधित विस्तृत शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। विस्तृत जानकारी के लिये नजदीकी आईटीआई में संपर्क किया जा सकता है।
0 Comments