अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता और टीचर को दिया...
CBSC की 12वीं में कड़ी मेहनत और माता--[पिता के आशीर्वाद से मिली कामयाबी
ग्वालियर। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम में SKV की छात्रा पार्थवी शाह ने 97.8 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय को गौरान्वित किया । प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा ने समस्त छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
SKV में कुल छात्राओं की संख्या 100 और विद्यालय ऐवरेज 88.088% रहा।
विद्यालय टॉपर्स-
- 1 पार्थवी शाह 97.8%
- 489/500
- 2 आसका जैन 97.4 %
- 487/500
- 3 लावण्या सचिन जैन 97.2% 486/500
- 4 तिथि चौरडिया
- 96.8 % 484/500
- 5 अहाना बेसनेट
- 96.6% 483/500
- 6 अवनी कोचर 96.6%
- 483/500
- 7 खुशी अग्रवाल 96.6% 483/500
- 8 प्रियंमवदा राय 96.6%
- 483/500
साइंस टॉपर्स
- 1 अहाना बेसनेट
- 96.6% 483/500
- 2 अवनी कोचर 96.6%
- 483/500
- 3 सुरभी अग्रवाल
- 95 %
- 475/500
- 4 जेसिका पाटनी 94.6 %
- 473/500
कॉमर्स टॉपर्स
- 1 पार्थवी शाह 97.8%
- 489/500
- 2 आसका जैन 97.4 %
- 487/500
- 3 खुशी अग्रवाल
- 96.6 % 484/500
ह्यूमैनिटी टॉपर्स
- 1 लावण्या सचिन जैन 97.2% 486/500
- 2 तिथि चौरडिया
- 96.8 % 484/500
- 3 प्रियंमवदा राय 96.6%
- 483/500
15 छात्राओं को विभिन्न विषयों में 100 अंक प्राप्त हुए ।
साईंकलोजी में 8 छात्राओं को , पेंटिंग 2 , होमसाइंस 1,बिजनेस स्टडी में 3, एकाउंटेंसी 1 छात्रा को 100 अंक प्राप्त हुए । पलक कॉमर्स की छात्रा है। परिणाम में अच्छे अंक हासिल करने पर पलक के परिवार में खुशी का माहौल है।
सफलता पाने वाली छात्राओं का कहना है कि पढ़ाई में सब्जेक्ट वह पसंद करना चाहिये जो कि आपको पसंद हो किसी के दबाव मूें सब्जेक्ट सेलेक्ट नहीं करना चाहिये। जो भी सब्जेक्ट आप ले रहे हो उससे डरना नहीं चाहिये, लोक आपको डरायेंगे लेकिन आपको डरना नहीं चाहिये आप पढ़ाई के बीच अपने कांसेप्ट क्लीयर करके चलोगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी।
0 Comments