आईएमईआई नंबर फीड करने एक्टिव होते ही मिली मोबाइल की लोकेशन...
सायबर सेल ने सार्थक प्रयास करते हुए 501 लोगों के खोये मोबाइल ढूंढ निकाले !
ग्वालियर. पुलिस की सायबर सेल ने रविवार को अवकाश के दिन सिटीसेंटर कार्यालय से दिन भर लोगों को उनके खोये हुए मोबाइल वापिस किये हैं। पुलिस ने इस बार 501 मोबाइलों की बरामदगी की है। इनकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपये से भी अधिक बताई गयी है। खोये हुए मोबाइल बरामदगी में तेजी पुलिस द्वारा सेंट्रल एक्यूपमेंट आईडेंटिटी रजिस्ट्रर (सीईआईआर) पोर्टल का उपयोग करने से आई है। विगत 2 वर्ष में इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल की बरामदगी पहली बार की गयी। रविवार को एसपी ऑफिस में लगभग 100 लोगा अपने मोबाइल ले कर गये हैं।
वहीं, 400 मोबाइल अभी एसपी में ऑफिस में शेष है। जिनके मालिकों से संपर्क किया जा रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया है कि मोबाइल पुलिस ने 3 महीने की कार्यवाही में बरामद किये है। बरामद मोबाइलों में वह ऐसे मोबाइल भी थे, 2 वर्ष पूर्व गुम हुए थे और ट्रेस नहीं हो रहे थे। पुलिस ने 3 महीने में 501 मोबाइल बरामदकिये हैं। जिनकी कीमत करीब एक करोड़ 21 लाख रूपये है।
प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी भी देना पड़ी
पुलिस ने जब खोए हुए मोबाइलों को संचालित कर रहे लोगों से संपर्क किया तब कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल खरीदने की जानकारी दी। जब इन लोगों को बताया गया कि उन्होंने गलत तरीके से मोबाइल खरीदा है, जिसने मोबाइल बेचा है उसका मोबाइल नहीं था। यह किसी अन्य का मोबाइल था। ऐसे कुछ लोगों को पुलिस कर्मियों ने प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी दी तब वह लोग साइबर सेल में मोबाइल जमा करने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि नए पोर्टल से चोरों का रैकेट भी ट्रेस होगा, क्योंकि चोर ने मोबाइल किसे बेचा और फिर उसने किसे दिया।
इसलिए पोर्टल पर तेजी से होती है प्रक्रिया
सीईआईआर पोर्टल में मोबाइल गुम होने का आवेदन एक बार दर्ज होने के बाद उस मोबाइल को ट्रेस करने की प्रक्रिया लगातार चलती है। जब भी मोबाइल संचालित होता है उसी समय वह पोर्टल पर सूचना आ जाती है। इससे पहले मोबाइल के आवेदन को बार-बार प्रक्रिया में फीड करना पड़ता था।
0 Comments