G News 24 : प्रदेश में चार जिलों में पारा 48 डिग्री और 10 का 47 से ज्यादा रहा !

मध्यप्रदेश में निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर 48.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा ...

प्रदेश में चार जिलों में पारा 48 डिग्री और 10 का 47 से ज्यादा रहा !

भोपाल। मध्यप्रदेश में गर्मी लगातार रिकॉर्ड बना रही है। यहां के ज्यादातर शहर भट्टी की तरह तप रहे हैं। प्रदेश में निवाड़ी जिले का पृथ्वीपुर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म क्षेत्र रहा। मंगलवार को यहां टेम्प्रेचर 48.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश के चार जिलों का तापमान 48 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। जबकि 10 जिलों का तापमान 47 डिग्री से ज्यादा रहा। प्रदेश के 26 शहरों में पारा 44 डिग्री के पार ही रहा। पृथ्वीपुर के बाद दूसरे नंबर पर दतिया का तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया। रीवा में 48.2 डिग्री और खजुराहो में पारा 48 डिग्री रहा। वहीं, 20 शहरों में भीषण लू चली। गर्मी से भोपाल में दो लोगों की मौत हो गई।

मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेश मे मंगलवार को 20 शहरों में भीषण लू का असर रहा। पृथ्वीपुर निवाड़ी, दतिया, रीवा, खजुराहो, ग्वालियर, टीकमगढ़, सतना, नौगांव, सिंगरौली, राजगढ़, दमोह, गुना, कटनी, शिवपुरी, शहडोल, अशोकनगर, सीहोर, भोपाल, सागर और मलाजखंड शामिल हैं। इसी तरह रायसेन, उमरिया, मंडला, शाजापुर, खंडवा, खरगोन, देवास, सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, जबलपुर, रतलाम, बड़वानी, उज्जैन, इंदौर, धार, बैतूल और नीमच में भी गर्म हवाएं चली।

भोपाल में हीट स्ट्रोक से दो लोगों की मौत की आशंका

प्रदेश की राजधानी भोपाल में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। भोपाल में तेज लू के चलते दो लोगों की मौत के मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौतें हीट स्ट्रोक से हुई होगी। 36 वर्षीय अजय प्रधान दोपहर तीन बजे नगर निगम के वाहन में बैठे थे, तभी अचानक बेहोश हो गए। उनके मुंह से झाग आने लगा। दूसरे मामले में 57 वर्षीय धीरेंद्र कुमार दोपहर लालघाटी से अपने घर अशोका गॉर्डन जा रहे थे। तभी बजरिया स्टेशन सड़क के पास एक फुटपाथ पर बैठ गए। कुछ ही देर में वे बेहोश होकर गिर पड़े।

पहले भी पहुंच चुका है इतना तापमान

मौसम विभाग सीनियर वैज्ञानिक वेद प्रकाश ने बताया कि पृथ्वीपुर में पहले भी एक बार टेम्प्रेचर 48.7 डिग्री पर जा चुका है। इसी तरह सोमवार को दतिया में 47.4 डिग्री, खजुराहो-गुना में 47.2 डिग्री, अशोकनगर में 47.1 और दमोह में 47 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, प्रदेश के 16 जिलों में भीषण लू रही। यहां पर रेड अलर्ट था। इनमें निवाड़ी, दतिया, गुना, खजुराहो, अशोकनगर, दमोह, राजगढ़, सागर, सीहोर, ग्वालियर, शिवपुरी, शाजापुर, नौगांव, टीकमगढ़, कटनी, खंडवा शामिल हैं। देवास, भोपाल, खरगोन, शहडोल, सतना, रायसेन, जबलपुर, मंडला, उमरिया, रीवा शामिल हैं।

आगे भी रहेगी तेज गर्मी

मौसम विभाग की भोपाल की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में भीषण गर्मी है। वहीं, उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म है। आगे भी यहां गर्मी का असर देखने को मिलेगा। वहीं, आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा।



Reactions

Post a Comment

0 Comments